
बाड़मेर (Barmer) सीमा सुरक्षा बल की साहसी 28 वीं बटालियन की ओर से उच्च माध्यमिक विद्यालय सरुपे का तला में नशा मुक्त भारत जन जागरूकता अभियान के तहत कार्यशाला तथा स्कूली बच्चों के लिए प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।इस दौरान साहसी 28 वीं बटालियन के उप कमांडेंट भवानी सिंह ने स्कूली बच्चों एवं गणमान्य लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि मादक पदार्थों के सेवन, नशे की लत तथा दवाओं के गैर चिकित्सीय सेवन ने गंभीर सामाजिक, मानसिक एवं शारीरिक समस्याएं पैदा कर दी हैं। इसने सामाजिक एवं पारिवारिक ढांचे को तो नुकसान पहुंचाने के साथ गरीब मध्यम वर्गीय परिवारों की आर्थिक उन्नति को भी रोक दिया है। कमांडेंट सुधीर कुमार ने उपस्थित ग्रामीणों एवं स्कूली बच्चों को नशा एवं मादक पदार्थों का सेवन नहीं करने का संकल्प दिलाया। इस दौरान नशा मुक्त भारत- नशा मुक्त हमारा गांव विषय पर स्कूली बच्चों के लिए चित्रकला एवं पोस्टर तथा निबंध लेखन प्रतियोगिताओं का आयोजन स्कूल स्तर पर किया गया। इसमें नशा मुक्त हमारा गांव विषय निबंध प्रतियोगिता में 50 से अधिक बच्चों ने भाग लिया। इसमें कक्षा 12 की छात्रा भागी पुत्री अबू खान प्रथम, कक्षा 12 की छात्रा ललिता पुत्री श्रवण कुमार,कक्षा 10 के प्रवीन कुमार द्वितीय रहे तथा कक्षा 11 के नीरज कुमार तथा कक्षा 12 की छात्रा धीया कुमारी पुत्री वाघाराम तृतीय स्थान पर रहे। चित्रकला एवं पोस्टर प्रतियोगिता में स्कूली बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया तथा कक्षा 10 की छात्रा तुलसी कंवर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं द्वितीय स्थान पर कक्षा 6 के महावीर तथा कक्षा 10 की छात्रा लीला रही। जबकि तृतीय स्थान पर रविना रिडमल राम तथा रविना वाघाराम रहे। इस दौरान स्कूल प्राचार्य सरूप सिंह ने नशे एवं मादक पदार्थों से समाज को मुक्त कराने के लिए बच्चों को संकल्प दिलाया। उन्हांेने स्वस्थ जीवनचर्या तथा स्वच्छता पूर्वक जीवन जीने के साथ गांव तथा इस क्षेत्र का विकास के लिए सामाजिक जन जागरूकता का आह्वान किया। सायंकालीन सत्र में सीमा सुरक्षा बल तथा नशा मुक्ति अभियान आधारित फिल्म डॉक्यूमेंट्री स्कूली बच्चों को दिखाई गई। सीमा सुरक्षा बल की महिला कार्मिकांे ने स्कूली बच्चियों को सीमा सुरक्षा बल के बारे में बताते हुए महिलाओं के लिए सीमा सुरक्षा बल में सुरक्षा एवं सुविधाओं, महिला भर्ती के अवसर, तैयारी एवं अभ्यास के संबंध में स्कूल छात्राओं का मार्गदर्शन किया। अंत में सरुपे का तला गांव के जमाल खान ने सबका आभार जताया। इस कार्यक्रम के संचालन मंे इंस्पेक्टर रतन मंडल, भूपाल चक्रवर्ती तथा संदीप कुमार ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
रिपोर्ट – ठाकराराम मेघवाल
