
राजसमंद (Rajsamand) पसुन्द निर्मल ग्राम पंचायत पसुन्द में विकास की गति को नई ऊंचाइयों पर ले जाते हुए उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने क्षेत्र के समग्र विकास के लिए 1 करोड़ 70 लाख रुपये की राशि स्वीकृत की है। इस घोषणा के साथ ही क्षेत्र में वर्षों से लंबित समस्याओं के समाधान का मार्ग प्रशस्त हो गया है और विकास कार्य जल्द ही धरातल पर शुरू होने वाले हैं।मुख्य विकास कार्य और बजट आवंटन:प्रशासक अयन जोशी ने बताया कि उपमुख्यमंत्री ने ग्रामवासियों की समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए दो प्रमुख क्षेत्रों के लिए बजट जारी किया है सड़क व नाली निर्माण 80 लाख रुपये पसुन्द स्थित तलाई कुँवा भील बस्ती में वर्षों से कच्चे रास्तों, कीचड़ और गंदगी की समस्या बनी हुई थी। इस राशि से आधुनिक ड्रेनेज सिस्टम और पक्की सड़कों का निर्माण होगा नवीन विद्यालय भवन 90 लाख रुपये: मोरचना गाँव में राजकीय विद्यालय का भवन जर्जर अवस्था में था, जिससे बच्चों के लिए दुर्घटना का खतरा बना रहता था। अब यहाँ 90 लाख की लागत से नया और सुरक्षित भवन बनाया जाएगा।मुख्यमंत्री से सम्मानित सरपंच की पहल:उल्लेखनीय है कि प्रशासक अयन जोशी को उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा द्वारा भी सम्मानित किया जा चुका है। जोशी ने व्यक्तिगत रूप से उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी से मुलाकात कर ग्रामीणों की पीड़ा साझा की थी, जिस पर त्वरित संज्ञान लेते हुए उपमुख्यमंत्री ने यह बड़ी सौगात दी।ग्रामीणों ने जताया आभार:पंचायत के समग्र विकास की इस पहल पर पूर्व उप प्रधान सुरेश जोशी, प्रशासक सदस्य भेरूलाल भील, कैलाश गुर्जर, शंकरी देवी, केसर सुथार, कालू लाल कीर, कविता पालीवाल, शांति देवी भील, लक्ष्मण रेगर, पूर्व सरपंच नाना लाल भील सहित समस्त ग्रामवासियों ने उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी का हृदय से आभार व्यक्त किया है।”पंचायत के विकास के लिए हमारे प्रयास अब धरातल पर उतर रहे हैं। उपमुख्यमंत्री द्वारा स्वीकृत यह बजट पसुन्द और मोरचना की तस्वीर बदल देगा अयन जोशी प्रशासक ग्राम पंचायत पसुन्द।
रिपोर्ट – नरेंद्र सिंह खंगारोत
