
भीलवाड़ा (Bhilwara) जिला विधिक सेवा प्राधिकरण व स्थायी लोक अदालत भीलवाडा के ’’न्याय आपके द्वार’’ के 3 माह के विशेष अभियान हेतु जिला एवं सत्र न्यायाधीश अभय जैन, स्थायी लोक अदालत के अध्यक्ष शहाबुद्वीन जिला विधिक सेवा के सचिव विशाल भार्गव के निर्देशानुसार स्थायी लोक अदालत के सदस्य गोवर्धनसिंह कावडिया ने गोल प्याउ, सदर बाजार के व्यापारियों व वरिष्ठ नागरिको को लोक जन उपयोगी समस्याओं के सुलभ एवम् त्वरित समाधान के बारे में स्थायी लोक अदालत की कार्यविधि के बारे मे बताया। स्थायी लोक अदालत के सदस्य गोवर्धनसिंह कावडिया ने बताया कि स्थायी लोक अदालत में आम आदमी की लोक उपयोगिता समस्याओं का सुलभ और त्वरित समाधान होता है। तीन माह के अभियान के तहत दिनांक 10 फरवरी 2026 तक सम्पूर्ण प्रक्रिया निःशुल्क है तथा स्थायी लोक अदालत एक न्यायिक संस्था जहां आमजन की लोक उपयोगी सेवाओं जैसे बिजली, पानी, परिवहन, बैकिंग एवं बीमा, नगर निकाय, स्वास्थ्य सेवाएं, शैक्षिक एवं शैक्षणिक सेवाएं आवास एवं भूसंपदा सेवाए, एलपीजी सेवा आदि से जुड़ी शिकायतों की सुनवाई होती है। कार्यक्रम में राजेश कंकरेचा, अरूण संतोष मुछाल, सत्यनारायण डाणी, विनोद गगरानी, शिव डांगी, शिव अग्रवाल, अरविन्द मुछाल, सुनील चौधरी, सुशील जैन, सुभाष जैन, मनोज तुलसानी, व अन्य गणमान्य आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित रहे। जन उपयोगी समस्याओं के लिए विहित प्रारूप अथवा सरल हस्तलिखित प्रार्थना पत्र रालसा के समर्पित मोबाइल नम्बर 9119365734 पर सीधे व्हाट्सअप पर व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के हैल्पलाइन नम्बर 8306002107 पर भी भेजी जा सकती है। स्थायी लोक अदालते लोक उपयोगी सेवाए-समस्याओं, का सुलभ एवं सस्ता समाधान है।
रिपोर्ट – पंकज पोरवाल
