
बाड़मेर (Barmer) रुमादेवी फाउंडेशन और ग्रामीण विकास एवं चेतना संस्थान बाड़मेर द्वारा आयोजित नई सोच – नई उड़ान कार्यक्रम के दूसरे चरण में जिले के 18 प्रगतिशील विद्यार्थियों को 5 – 5 हजार रुपए की छात्रवृत्तियां देकर सम्मानित किया गया। इस योजना के तहत ऐसे बच्चों का चयन किया जा रहा है जो पहले पढ़ाई में बेहद कमजोर थे परन्तु वर्तमान में अनुशासन, कड़ी मेहनत व लगन से शैक्षणिक सुधार किया है। पहले चरण में गुरुवार को 22 विधार्थियों को छात्रवृत्ति देकर सम्मानित किया गया था।योजना के दूसरे चरण में सनावड़ा, माँगता, बाछडाउ व सोडियर के राजकीय विद्यालयों में क्रमबद्ध तरीके से कार्यक्रमों का आयोजन किया गया जिस दौरान कार्यक्रमों की मुख्य अध्यक्षता समाज सेवीका रुमा देवी ने की व मुख्य अतिथि के तौर पर अमेरिका से आए अतुल कुमार पटेल शामिल हुए।कार्यक्रमों के दौरान रुमा देवी व अतुल कुमार ने विधार्थियों से संवाद कर उनका हौंसला बढाया। जीवन में किसी परिस्थिति में संघर्ष करने वाले बच्चों को संबोधित करते हुए रुमा देवी ने कहा की मुश्किलें हर किसी के जीवन में होती हैं, जरूरत केवल डटकर सामना करने की है। किसी भी परिस्थिति में हार न मानें, “खड़े रहें – अड़े रहें”। पटेल ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा की ख़ुद को कभी कमजोर नहीं समझना चाहिए। किसी भी स्तर के विधार्थी में काबिलियत की कोई कमी नहीं होती है, अगर दृढ़ निश्चय से ठान ले तो जीवन में बड़े से बड़े मुकाम हासिल किए जा सकते हैं। कार्यक्रम की श्रृंखला में अबतक 2 चरण पूर्ण हो चुके हैं जिस दौरान 10 विद्यालयों से कुल 40 विधार्थियों को सम्मानित कर छात्रवृतियाँ दी जा चुकी हैं।
रिपोर्ट – ठाकराराम मेघवाल
