
रानीवाड़ा (Raniwada) स्थानीय श्री रघुनाथ बिश्नोई मेमोरियल कॉलेज, रानीवाड़ा में शैक्षणिक सत्र 2025-26 की अन्तः महाविद्यालय खेलकूद प्रतियोगिताओं का शुभारम्भ आज दिनांक 22 जनवरी 2026 को उत्साहपूर्ण वातावरण में किया गया। प्रतियोगिताओं का उद्घाटन महाविद्यालय संरक्षक नरेन्द्र कुमार बिश्नोई, राजकीय महाविद्यालय रानीवाड़ा के प्राचार्य डॉ. हिमांशु पाण्डया, आयोजक महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. सत्येन्द्र कुमार उबा एवं बी.एड. महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. नीतू जैमिनी द्वारा फीता काटकर किया गया।उद्घाटन समारोह के दौरान “सारे जहाँ से अच्छा हिन्दुस्तां हमारा” सामूहिक गीत का गायन किया गया। इसके पश्चात यू. आर. गर्ल्स कॉलेज आजोदर, महाराणा प्रताप कॉलेज सेवाड़ा एवं आयोजक श्री रघुनाथ बिश्नोई मेमोरियल कॉलेज के प्रतिभागियों ने राष्ट्रीय ध्वज के साथ खेल मैदान में भव्य ध्वज परेड प्रस्तुत की, जिससे पूरा परिसर देशभक्ति के रंग में रंग गया।खेल प्रतियोगिताओं में विभिन्न स्पर्धाओं का आयोजन किया गया। 100 मीटर दौड़ (पुरुष वर्ग) में जितेन्द्र कुमार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि किरण कुमार द्वितीय एवं राहुल कुमार तृतीय स्थान पर रहे। बालिका वर्ग की 100 मीटर दौड़ में प्रियंका कुमारी ने प्रथम, निरमा कुमारी ने द्वितीय तथा संगीता कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त कर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।कबड्डी प्रतियोगिता के पुरुष वर्ग में आयोजक श्री रघुनाथ बिश्नोई मेमोरियल कॉलेज की टीम ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए विजेता बनने का गौरव हासिल किया। वहीं महिला वर्ग में यू. आर. गर्ल्स कॉलेज आजोदर की टीम विजेता रही। वॉलीबॉल प्रतियोगिता में पुरुष एवं महिला दोनों वर्गों में आयोजक महाविद्यालय प्रथम स्थान पर रहा, जबकि महिला वॉलीबॉल में यू. आर. गर्ल्स कॉलेज आजोदर ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।प्रतियोगिताओं के सफल संचालन में अशोक महान, मंछाराम सोलंकी, गणपतराम, विक्रम कुमार, प्रकाश कुमार, सतीश कुमार, भंवराराम, मुश्ताक खान, नेनाराम, हितेश कुमार, महेन्द्र गिरी, कौशल्या देवी, जसपाल राणा सहित सहायक आचार्यों तथा यू. आर. कॉलेज के खेल प्रभारी कांतिलाल व हुकमसिंह ने निर्णायक की भूमिका निभाई। वहीं कीर्ति जोशी, इन्द्र दास, खेरून निशा सहित समस्त कर्मचारीगणों ने खेल प्रतियोगिताओं को सफल बनाने में सक्रिय योगदान दिया।
रिपोर्ट – मुकेश लाखारा
