
राजसमंद (Rajsamand) नाथद्वारा द अंकुर बी.एड. महाविद्यालय में चल रहे खेल सप्ताह के अंतर्गत चतुर्थ दिवस को उत्साह और उमंग के साथ विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय परिसर गतिविधियों से गुलजार नजर आया। शारीरिक शिक्षक कपिल पुरोहित ने बताया कि वॉलीबॉल छात्र वर्ग में बीएड. प्रथम वर्ष विजेता एवं बीए .बीएड. द्वितीय वर्ष उपविजेता रहे। वहीं छात्रा वर्ग में चेयर रेस प्रतियागिता मे कृपा कुंवर, प्रथम,विद्या प्रजापत द्वितीय एवं प्रीति पालीवाल तृतीय स्थान पर रहे एवं खो-खो प्रतियोगिताएँ भी आयोजित की गईं, जिनमें विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।जिसमें बीए. बीएड.प्रथम एवं बीएड.द्वितीय स्थान पर रहेप्राचार्य डॉ. प्रदीप पानेरी ने बताया कि खेल सप्ताह का उद्देश्य विद्यार्थियों में शारीरिक क्षमता के साथ-साथ अनुशासन, सहयोग और नेतृत्व गुणों का विकास करना है। प्रतियोगिताओं के दौरान खिलाड़ियों में विशेष उत्साह देखने को मिला।कार्यक्रम के दौरान महाविद्यालय के निदेशक विपुल कौशिक,प्राचार्य डॉ प्रदीप पानेरी, प्रबंधक किशोर व्यास एवं सभी प्राध्यापक स्टाफ उपस्थित रहे।
रिपोर्ट – नरेंद्र सिंह खंगारोत
