
राजसमंद (Rajsamand) राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार एवं अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर चलाए जा रहे “मनरेगा बचाओ जन आंदोलन” के तहत राजसमंद विधानसभा क्षेत्र के गांव केलवा, बिनोल एवं पुठोल में कांग्रेस कार्यकर्ताओं एवं ग्रामीणों की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई।बैठक का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण मजदूरों, गरीबों एवं जरूरतमंद परिवारों को मनरेगा योजना के अंतर्गत मिलने वाले रोजगार एवं उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करना तथा योजना के सही, पारदर्शी और प्रभावी क्रियान्वयन के लिए जन आंदोलन को और अधिक सशक्त बनाना था।इस अवसर पर कांग्रेस जिला अध्यक्ष हरि सिंह राठौड़ ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि“मनरेगा केवल एक सरकारी योजना नहीं, बल्कि ग्रामीण भारत के करोड़ों गरीब परिवारों की जीवनरेखा है। यह योजना ग्रामीणों को सम्मानजनक रोजगार प्रदान कर उनके जीवन को मजबूती देती है।केंद्र सरकार द्वारा लगातार इस योजना को कमजोर करने के प्रयास किए जा रहे हैं, लेकिन कांग्रेस पार्टी इसे किसी भी कीमत पर कमजोर नहीं होने देगी। हम गांव-गांव जाकर जनता को उनके सच्चे अधिकारों के प्रति जागरूक करेंगे और मजदूरों व गरीबों के हक की रक्षा के लिए हर स्तर पर संघर्ष करेंगे।”वहीं कार्यवाहक जिला अध्यक्ष आदित्य प्रताप सिंह चौहान ने कहा कि “मनरेगा ग्रामीण अर्थव्यवस्था की रीढ़ है। इससे जुड़े प्रत्येक कार्य और उद्योग का संचालन समय पर एवं पूरी पारदर्शिता के साथ होना चाहिए।वर्तमान नीतियों के कारण कई मजदूरों को रोजगार एवं उनका मेहनताना समय पर नहीं मिल पा रहा है। कांग्रेस पार्टी इस गंभीर मुद्दे को मजबूती से उठाएगी और यह स्पष्ट करेगी कि ग्रामीणों के अधिकारों और उनके रोजगार पर किसी भी प्रकार का समझौता स्वीकार नहीं किया जाएगा।हमारा लक्ष्य है कि मनरेगा को प्रभावी बनाकर गांव-गांव तक पहुंचाया जाए और प्रत्येक मजदूर को उसका पूरा अधिकार मिले।” कांग्रेस पार्टी यह सुनिश्चित करेगी कि मनरेगा योजना के अंतर्गत मिलने वाले लाभ सही समय पर और सही पात्र व्यक्ति तक पहुंचें।”बैठक में अभियान के तहत राजसमंद विधानसभा प्रभारी नानालाल शार्दुल, ब्लॉक अध्यक्ष राजेश गुर्जर, जिला महासचिव खूम सिंह , मुकेश भार्गव, प्रभु सिंह जी, मंडल अध्यक्ष लहर सिंह , गोर्वधन पालीवाल,रमेश बल्ला, प्रशासक राम गुर्जर,हरि राम देवड़ा, नवल देवड़ा, परमेश्वर बडगुर्जर, भगवान दवे, पंकज पालीवाल, मोदी राम साहू, रमेश गुर्जर, मांगी लाल पालीवाल, राम लाल गुर्जर, राम गोपाल तेली, अम्बा लाल गाडरी,विनोद राव, सोहनगुर्जर, जोरावर सिंह , भेरू गुर्जर, लक्ष्मी नारायण पालीवाल,देवेन्द्र सिंह राठौड़, मदन लाल गमेती, गुलाब भील,मोहिन खान सहित कांग्रेस के पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे। मनरेगा बचाओ जन आंदोलन अभियान राजसमंद जिले के चारों विधानसभा क्षेत्रों में गांव-गांव और ढाणी-ढाणी तक व्यापक रूप से चलाया जा रहा है तथा ग्रामीणों के अधिकारों की रक्षा के लिए हर संभव कदम उठाए जाएंगे।
रिपोर्ट – नरेंद्र सिंह खंगारोत
