
बाड़मेर (Barmer) भारतीय सिंधु सभा बाड़मेर के तत्वाधान में बुधवार को सिंधु रत्न हेमू कालानी का 83वें शहादत (बलिदान) नेहरू नगर सिंधी धर्मशाला में बनाया गया जिसमें मुख्य अतिथि शांतिलाल (महात्माजी) निरंकारी मिशन के जोनल इंचार्ज मुख्य वक्ता मनोहरलाल जी बंसल(राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग संघचालक) रहे । मनोहर जी बंसल ने कहा क्रांतिकारी सभी समाज के होते है। अल्प आयु में क्रांति की ज्वाला जगाकर अग्रेजों की दमन कारी नीतियों के आगे नहीं झुके भारत के विभाजन में सिंधी समाज को बहुत नुकसान हुआ उस समय संघ ने 1947 में भारतीय समाज की रक्षा की। संघ के 100 वर्ष पूर्ण होने पर आज हर हिन्दू के मन में संघ के विचार है आज समाज संघ के विचारों का सम्मान करता हैं।शांतिलाल महात्मा ने कहा कि वर्तमान परिपेक्ष्य में आध्यात्मिकता के साथ राष्ट्र सेवा और समर्पण भाव ही सच्ची सेवा है । सिंधी समाज से तीन CA बने .जतिन खेमानी , जितेश ठाकवानी, राम मेघानी को सम्मानित किया गया । सिंधी समाज के तीन सदस्य राजकीय सेवा में चयनित हुऐ प्रदीप मैठाणी , महक सुखपाल, संजय आसवानी इन सब को भी सम्मानित किया । समाज में रंग भरो प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर लक्षिता जीवनाणी, द्वितीय पर भाविक आहूजा और गुंजन खूबचंदानी, तृतीय पर रीद्धि मोदयानी को सम्मानित किया गया। भारतीय सिंधु सभा के नव पदाधिकारी की घोषणा की गई जिसमें दिलीप जी बादलानी और कुणाल जी केवलानी को भारतीय सिंधुसभा प्रदेश युवा ईकाई कार्यकारणी सदस्य मनोनीत किया गया। इस अवसर पर सरंक्षक मिर्चुमल कृपलानी, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भगवान दास ठारवानी, जिलाध्यक्ष हरीश जीवनानी, महामंत्री दिलीप तनसुख़ानी, नगर अध्यक्ष दुर्गेश मंघानी, गोपाल एस जीवनानी, बन्नाराम वाधवानी, हरदास मल वृजानी, जितेंद्र अमलानी, पेसूमल खेमानी, मनोज ख़ुबचंदानी, प्रताप सेवकानी, दीपक खत्री , रमेश सायानी, मनीष झामनानी, प्रदीप तनसुख़ानी, दिलीप बादलानी ,प्रियंका खेमानी ककन सुखपालानी, ममता सुखपाल, गायत्री ख़ुबचंदानी सहित भारतीय सिंधु के समस्त अधिकारीगण और कार्यकर्ता उपस्थित रहे । मंच संचालन दिलीप बादलानी ने किया । हेमू कालानी प्रतिमा पर पुष्पांजलि एवं माल्यार्पण कर राष्ट्रगान के साथ श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
रिपोर्ट – ठाकराराम मेघवाल
