
राजसमंद (Rajsamand) फिल्म बिहू अटैक के जरिए अपनी विशेष पहचान बनाने वाले बॉलीवुड अभिनेता एवं निर्देशक देव मेनारिया बुधवार को मेवाड़ के प्रसिद्ध तीर्थ स्थलों की यात्रा पर रहे। भक्ति और श्रद्धा के इस सफर में उन्होंने नाथद्वारा और कांकरोली पहुंचकर प्रभु के दर्शन किए और आशीर्वाद लिया। अपनी यात्रा की शुरुआत में देव मेनारिया श्रीजी की नगरी नाथद्वारा पहुंचे, जहां उन्होंने प्रभु श्रीनाथजी की उत्थापन झांकी के अलौकिक दर्शन किए। दर्शन के उपरांत मंदिर परंपरा के अनुसार उनका समाधान किया गया। मोती महल चौक में नितेश सिंघवीए दरियाव सिंह और जेके मेहता सहित अन्य प्रशंसकों ने उन्हें उपरना ओढ़ाकर और श्रीनाथजी की छवि भेंट कर गर्मजोशी से स्वागत किया। इसके पश्चात देव मेनारिया कांकरोली स्थित पुष्टिमार्गीय तृतीय पीठ प्रभु द्वारकाधीश के मंदिर पहुंचे। यहाँ उन्होंने प्रभु द्वारकाधीश और लालन स्वरूप मथुराधीश की भोग झांकी के दर्शन किए और मंदिर की प्राचीन सेवा-पूजा पद्धति व परंपराओं के बारे में विस्तार से जानकारी ली। दर्शन के बाद मुख्य समाधानी राजकुमार गोरवा ने मंदिर की रीति के अनुसार उन्हें इकलाई ओढ़ाई और प्रसाद प्रदान कर समाधान किया। इस दौरान कवि गौरव पालीवाल, अंकित बडोला, सुरेश चंद्र भाट, नितेश सिंघवी, डीएस गौरवा सहित कई लोग उनके साथ मौजूद रहे। मंदिर परिसर में प्रशंसकों और प्रशासकों के बीच अभिनेता के साथ फोटो खिंचवाने की भी उत्सुकता देखी गई।
रिपोर्ट – नरेंद्र सिंह खंगारोत
