
राजसमंद (Rajsamand) नाथद्वारा द अंकुर बी.एड. महाविद्यालय में चल रहे खेल सप्ताह के अंतर्गत आज तीसरे दिन खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन उत्साहपूर्ण वातावरण में किया गया। खेल सप्ताह के तहत आज क्रिकेट के मुकाबले एवं बैडमिंटन फाइनल मैच खेले गए।शारीरिक शिक्षक कपिल पुरोहित ने जानकारी देते हुए बताया कि आज क्रिकेट के कुल तीन रोमांचक मैच आयोजित किए गए, जिनमें प्रथम मैच बीएड. प्रथम वर्ष एवं बीएड .द्वितीय वर्ष मध्य हुआ जिसमें बीएड. प्रथम विजय रहे मैन ऑफ द मैच किशन गाडरी रहे द्वितीय मैच बीए. बीएड. प्रथम वर्ष एव बीए. बीएड. चतुर्थ वर्ष के मध्य हुआ जिसमें बीए. बीएड. चतुर्थ वर्ष विजय रहे मैन ऑफ द मैच उमेश रेगर रहे तृतीय मैच बीएड . प्रथम वर्ष एव बीए .बीएड. द्वितीय वर्ष के मध्य हुआ जिसमें बीएड . प्रथम वर्ष विजय रही मैन ऑफ द मैच किशन गाडरी रहे जिन्होंने 106 रन बनाए वहीं बैडमिंटन प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला भी आज संपन्न हुआ, जिसमें जूही वसीटा प्रथम ,हिमानी हाडा द्वितीय एवं एंजेल तृतीय स्थान पर रहे है विद्यार्थियों ने कड़ी प्रतिस्पर्धा दिखाई।इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. प्रदीप पानेरी,प्रबंधक किशोर व्यास, प्रो.तुलसीराम व्यास, कुंदन बंसल,शैलेश गुर्जर ,विजयलक्ष्मी त्रिपाठी, डाँ. लीना पालीवाल डॉ.शकुंतला पालीवाल, सुनीता श्रीमाली , चेतना सांचिहर, मधु शर्मा ,प्रमिला श्रीमाली सहित महाविद्यालय का समस्त स्टाफ एवं छात्र संघ अध्यक्ष नीलकंठ माली एवं खेल मंत्री नरेन्द्र सिंह, तेज सिंह उपस्थित रहे । खेल सप्ताह के पुराण समूह प्रभारी अनिता भाटी एवं विष्णु पुरोहित ने सफल आयोजन के लिए सभी प्रतिभागियों, निर्णायकों एवं सहयोगी स्टाफ का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
रिपोर्ट – नरेंद्र सिंह खंगारोत
