
राजसमंद (Rajsamand) जिले के ग्राम पंचायत जुनदा मे राज्य सरकार के आदेशानुसार व जिला कलेक्टर राजसमंद अरुण कुमार हसींजा के आदेश से गुमन्तु अर्ध गुमन्तु जातियों के पेचान पत्र मूल निवास जाती प्रमाण पत्र आदि कार्य एवं सरकार की जानकल्याण कारी योजनाओं को आम जन तक पहुँचाना और पात्र परिवारों तक लाभ पहुँचाना इस अवसर पर रेलमगरा अतिरिक्त विकास अधिकारी राजेश जेन ग्राम पंचायत जुनदा प्रशासक मिठू सिंह चौहान ग्राम विकास अधिकारी गोपाल सालवी ,पटवारी रतन लाल , आँगनवाड़ी कार्येकर्ता काली कुमावत, रेखा पारीक, लाली शर्मा, राधा स्नाढये ,कनिष्क लिपिक सरोज प्रजापत, रतन नाथ ,कालू राम शर्मा आदि थे।
रिपोर्ट – नरेंद्र सिंह खंगारोत
