
बाड़मेर (Barmer) राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से बाड़मेर जिला मुख्यालय पर मंगलवार को प्राथमिक विद्यालय अध्यापक लेवल द्वितीय सीधी भर्ती परीक्षा के दौरान प्रथम पारी में 86.67 एवं द्वितीय पारी में 90.86 फीसदी अभ्यर्थी उपस्थित रहे।परीक्षा समन्वयक एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर राजेंद्र सिंह चांदावत ने बताया कि बाड़मेर जिला मुख्यालय स्थित एक परीक्षा केन्द्र मंे मंगलवार को प्रथम एवं द्वितीय पारी के दौरान प्राथमिक विद्यालय अध्यापक लेवल द्वितीय सीधी भर्ती परीक्षा आयोजित हुई। इस दौरान प्रथम पारी के दौरान 105 में से 91 परीक्षार्थी उपस्थित हुए। जबकि 14 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। उन्होंने बताया कि द्वितीय पारी में 175 में से 159 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए। जबकि 16 अभ्यर्थी परीक्षा में अनुपस्थित रहे। परीक्षा के दौरान जिला एवं पुलिस प्रशासन की ओर से माकूल इंतजाम किए गए।
रिपोर्ट – ठाकराराम मेघवाल
