
भीलवाड़ा (Bhilwara) नव वर्ष के शुभ आगमन पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी आरकेआरसी व्यास माहेश्वरी महिला संगठन के तत्वावधान में मकर संक्रांति महोत्सव का आयोजन अध्यक्ष डॉ चेतना जागेटिया व सचिव मीनू झंवर के सानिध्य में दोपहर 2.30 बजे से आरकेआरसी व्यास महेश भवन में किया गया जिसमें सभी सदस्याएं सज-संवरकर आई सभी बहनों का तिलक लगाकर व गुड़ की रेवड़ी खिलाकर स्वागत किया गया तथा सभी ने एक दूसरे को नववर्ष की बधाइयां दी। प्रांतीय वेशभूषा की प्रतियोगिता का आयोजन कार्यक्रम का विशेष आकर्षण रहा जिसमें सभी प्रतियोगी अलग-अलग प्रांतों की वेशभूषा में सज- धज कर आए। प्रचार मंत्री सुनीता काबरा ने बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत भगवान महेश की वंदना व ठाकुर जी के भजनों के साथ हुई जिसमें सभी सखियों ने नृत्य करते हुए आनंद के साथ बढ़ चढ़कर भाग लिया तथा साथ ही हाऊजी ग्रुप गेम सितोलिया आदि विभिन्न तरह के मनोरंजन व आकर्षक गेम्स खिलाए गए तथा सभी विजेताओं को पारितोषिक प्रदान किया गया तथा सभी सदस्यो ने गौसेवा का संकल्प लिया और अध्यक्ष, सचिव कोषाध्यक्ष द्वारा सभी बोर्ड सदस्याओं का भी सम्मान किया गया। अंत में सामूहिक भोज का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मंडल की वंदना नवाल, इंदिरा हेडा, सुमित्रा दरगड, स्नेहलता तोषनीवाल, सुनीता मुंदड़ा, सुनीता नराणीवाल, रंजना बिड़ला, सुमन दरगड़, विनीता नवाल, सरोज सोमानी, मंजुला मंत्री, मधु बिड़ला, रेनू समदानी, दीपशिखा सारडा, सुनीता बिड़ला, उषा राठी, सीमा बिड़ला, पल्लवी लढा, पूनम डाड, शिखा समदानी, मीतिका लढा, प्रिया न्याति, आशा दरगड़, सोनू कोगटा, शिल्पा कास्ट, भारती मोदानी, ज्योति आगाल सहित कई सदस्याएं उपस्थित थी।
रिपोर्ट – पंकज पोरवाल
