
पाली (Pali) निकटवर्ती ग्राम पंचायत भावरी के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भावरी में अध्यनरत नवमी की 32 बालिकाओं को राज्य सरकार द्वारा प्राप्त निशुल्क साइकिलों का शनिवार को गांव के गणमान्य लोगों की उपस्थिति में वितरण किया गया। जिसको प्राप्त कर बालिकाओं के चेहरे खिल उठे।कार्यक्रम पाली प्रधान प्रतिनिधि पुखराज पटेल और उपसरपंच महंत ज्ञानदास महाराज के सानिध्य में आयोजित हुआ जिसमें 32 बालिकाओं को साइकिल वितरण की गई । इस अवसर पर संस्था प्रधान बाबूलाल चौहान ने बालिकाओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि रोड़ पर साइकिल चलाते समय यातायात नियमों का ध्यान रखें। साइकिल हमेशा रोड के साईड में चलावे तथा रोड़ कटींग करते समय दोनों तरफ देखकर करें। प्रधान प्रतिनिधि पुखराज पटेल ने राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। उप सरपंच महंत ज्ञानदास महाराज ने भी सम्बोधित किया।कार्यक्रम में वरिष्ठ व्याख्याता नंदलाल बरोलिया ,शारीरिक शिक्षक योगेंद्र कुमार शर्मा, नेमाराम पटेल , चंद्रकांत , मीनाक्षी परमार, महेंद्र कुमार सैनी, शांति जाट , रश्मि गुप्ता , प्रियदर्शनी ,ओमप्रकाश गर्ग, जालम सिंह राजपुरोहित, प्रभु राम परिहार, भाग्यवती सहित कई ग्राम वासी मोजूद उपस्थित रहे।
रिपोर्ट घेवरचन्द आर्य
