
राजसमंद (Rajsamand) मोही कस्बे के समीप पीपली आचार्य ज्ञान के खेल मैदान पर पीपली गांव की मेजबानी में आयोजित हरिवंशीय कीर ,समाज की तीन दिवसीय जिला स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन उत्साहपूर्ण माहौल में हुआ। फाइनल मुकाबले में मातेश्वरी क्लब नाकली ने विगत छह वर्षों से लगातार चैंपियन रही कविता इंटरप्राइजेज नैनपुरिया को हराकर प्रतियोगिता का खिताब अपने नाम किया।मातेश्वरी क्लब नाकली की जीत के साथ ही खेल मैदान पर भव्य आतिशबाजी की गई। सैकड़ों की संख्या में दर्शक मैदान पर पहुंचे और खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। गांव की ओर से डीजे के साथ विजेता टीम का भव्य स्वागत कर सम्मान किया गया।फाइनल मुकाबले में कविता इंटरप्राइजेज नैनपुरिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 8 ओवर में 74 रन बनाए। टीम की ओर से राहुल ने सर्वाधिक 15 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी मातेश्वरी क्लब नाकली की टीम ने 7 विकेट खोकर मुकाबला जीत लिया। नाकली टीम की ओर से हार्दिक ने शानदार 39 रन बनाए। पूर्ण कीर को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया, जबकि मैन ऑफ द सीरीज का खिताब नैनपुरिया के राहुल कीर को मिला।प्रतियोगिता के दौरान खेल मैदान में दर्शकों और खिलाड़ियों ने भगवान की भक्ति के भजनों पर जोरदार नृत्य प्रस्तुत कर माहौल को भक्तिमय बना दिया।इससे पहले खेले गए सेमीफाइनल मुकाबलों में कविता इंटरप्राइजेज नैनपुरिया ने पीपली आचार्य को हराकर फाइनल में प्रवेश किया। नैनपुरिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 ओवर में 102 रन बनाए, जिसके जवाब में पीपली आचार्य की टीम 84 रन पर सिमट गई। निमेष कीर ने 39 रन का योगदान दिया। वहीं दूसरे सेमीफाइनल में मातेश्वरी क्लब नाकली ने सासेरा टीम को हराकर फाइनल में जगह बनाई।समापन समारोह की अध्यक्षता प्रशासक सुंदर देवी कीर, ने की। मुख्य अतिथि राजस्थान कीर समाज के प्रदेश अध्यक्ष किशनलाल कीर (चित्तौड़गढ़) रहे। विशेष अतिथि के रूप में हरिवंशीय कीर समाज बड़ा चोकला के अध्यक्ष लहरीलाल कीर, मातृकुंडिया के अध्यक्ष शोभालाल कीर, भीलवाड़ा के नारायणलाल कीर, सत्यनारायण कीर, शिक्षाविद एवं समाजसेवी छीत्तरमल कीर सहित लक्ष्मण कीर, मोडी राम कीर, प्रेमलाल कीर, बंशीलाल कीर, शंकरलाल कीर, मोहनलाल कीर, मांगीलाल, भंवरलाल व गणेशलाल कीर उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन मनोहर कीर ने किया। प्रतियोगिता में अतिथियों द्वारा विजेता उप विजेता खिलाड़ियों को ट्रॉफी के साथ प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया वही पीपली आचार्यान गांव की ओर से मेवाड़ की आन बान शान पगड़ी तथा एक लाई पहनकर सम्मान किया गया समारोह को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष किशनलाल कीर ने कहा कि खेलों से भाईचारे और एकता की भावना विकसित होती है, जिससे समाज संगठित होता है। उन्होंने समाज के युवाओं से खेल के साथ-साथ शिक्षा के स्तर को भी ऊंचा उठाने का आह्वान किया, ताकि युवक-युवतियां पढ़-लिखकर आगे बढ़ सकें। उन्होंने तीन दिवसीय प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए पूरे गांव और युवा टीम को धन्यवाद दिया।समापन अवसर पर मातृकुंडिया के अध्यक्ष शोभालाल कीर एवं शिक्षाविद छीत्तरमल कीर की ओर से विजेता व उपविजेता टीमों को विशेष पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। साथ ही प्रतियोगिता के दौरान तीन दिन तक सेवाएं देने वाले सभी कार्यकर्ताओं का सम्मान किया गया।
रिपोर्ट – नरेंद्र सिंह खंगारोत
