
राजसमंद (Rajsamand) कड़ाके की ठंड को देखते हुए भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी की जिला शाखा द्वारा सामाजिक सरोकार के तहत जिला कारागार राजसमंद को 20 कंबले उपलब्ध करवाई गई हैं। रेडक्रॉस प्रवक्ता सुरेश भाट ने बताया कि जिला कारागार में बंदियों को सर्दी से बचाव के लिए जेल उप अधीक्षक हेमंत कुमार ने कंबलों की आवश्यकता से अवगत कराया था। इसी मांग को संज्ञान में लेते हुए जिला रेडक्रॉस शाखा द्वारा गुरूवार को जैल परिसर में पहुंचकर तुरंत सहायता उपलब्ध करवाई गई और कंबलों को जेल प्रशासन को सुपुर्द किया गया। रेडक्रॉस के मानद सचिव बृजलाल कुमावत ने बताया कि राज्य शाखा के चेयरमैन राजेश कुष्ण बिरला एवं जनरल सेक्रेटरी जगदीश जिंदल के मार्गदर्शन में यह सामग्री जिला शाखा को प्राप्त हुई है, जिसे जिले के जरूरतमंद व्यक्तियों तक पहुँचाया जा रहा है। वर्तमान में रेडक्रॉस द्वारा गरीब, असहाय व्यक्तियों और झोपडिय़ों में रहने वाले परिवारों को ठंड से बचाने के लिए कंबल वितरण का विशेष प्रकल्प चलाया जा रहा है, जिसके तहत कारागृह को भी सहायता प्रदान की गई है। इस अवसर पर रेडक्रॉस सोसायटी के जिला चेयरमैन कुलदीप शर्मा, मानद सचिव बृजलाल कुमावत, कोषाध्यक्ष अशोक डूंगरवाल, प्रवक्ता सुरेश भाट, संयुक्त सचिव दीपचंद गाडरी, प्रहलाद राय मूंदड़ा, संरक्षक प्रहलाद राय थारपाल, रामपाल कुमावत, ओम प्रकाश कुमावत, हर्षवर्धन सिंह भाटी सहित जेल कर्मचारी और सोसायटी के सदस्य उपस्थित रहे। राजसमंद। जिला कारागृह के बंदियों को ठंड से बचाव के लिए उपाधीक्षक हेमंत कुमार को कंबले प्रदान करते भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी की जिला शाखा के पदाधिकारी।
रिपोर्ट – नरेंद्र सिंह खंगारोत
