
राजसमंद (Rajsamand) 15 जनवरी 2026 को 78वे आर्मी डे के अवसर पर बीएन पीजी गर्ल्स कॉलेज में गौरव एवं पराक्रम के प्रतीक भारतीय सेना दिवस का आयोजन किया गया। प्राचार्या प्रोफ़ेसर डॉ अपर्णा शर्मा ने बताया कि इस कार्यक्रम की शुरुआत देश के वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।लेफ्टिनेंट डॉ विनीता पालीवाल के नेतृत्व एनसीसी कैडेट्स द्वारा विभिन्न गति विधियों में उषापूर्वक भाग लिया । कार्यक्रम के दौरान कैडेट्स द्वारा देशभक्ति भाषण, पीपीटी प्रजेंटेशन,कविता, द्वारा भारतीय सेना के शौर्य, अनुशासन और बलिदान को याद किया। अंडर ऑफिसर कनिष्का राठौड़ ने मेजर मोहित शर्मा की शौर्य गाथा ,अंडर ऑफिसर माया प्रजापत ने फील्ड मार्शल के.एम करिअप्पा की आत्मकथा से परिचित की करवाया, सार्जेंट प्रेरणा राठौड़ ने मेजर शैतान सिंह की गौरव गाथा को प्रस्तुत किया , लेंस कॉरपोरल सुमिका जोशी ने फील्ड मार्शल सेम मानी कशॉ से परिचित कराया। इन सभी ने सेना दिवस के उपलक्ष में पीपीटी प्रजेंटेशन की द्वारा मिल्रिटी हीरोज जीवनी प्रस्तुत की। कैडेट परख पालीवाल, कैडेट चंचल टाक, कैडेट भावना शर्मा, कैडेट रागिनी तरवड़ी, कैडेट ज्योति लोट इन सभी ने कविता प्रस्तुत कि। महाविद्यालय परिवार के समस्त शिक्षक गण सेना दिवस के कार्यक्रम में उपस्थित हुए डॉ अनुसूया उपाध्याय,डॉ ललिता राठौड़,डॉ सम्पत रैगर,डॉ सांत्वना बापना, दिव्या पालीवाल, डॉ सरोज राठौड़, अनिता शर्मा ने थल सेना दिवस पर कैडेट्स को शुभ कामनाएं देते हुए आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। सभी कैडेट्स ने प्रण लिया कि वे अपने आप को देश के लिए समर्पित करेंगे। कार्यक्रम का उद्देश्य देशभक्ति की भावना को प्रबल करना और सेना के प्रति सम्मान व्यक्त करना था। कार्यक्रम का संचालन अंडर ऑफिसर लक्षिका शर्मा, ने किया।
रिपोर्ट – नरेंद्र सिंह खंगारोत
