
राजसमंद (Rajsamand) रेलमगरा मकर संक्रांति के पावन अवसर पर रेलमगरा क्षेत्र के ग्राम पंचायत कोटडी में राधे कृष्णा गौशाला ने एक अद्भुत पहल की। ग्रामवासियों और गौ भक्तों ने मिलकर गायों के लिए एक क्विंटल एक किलो गुड़ की लापसी तैयार की और इसे गौशाला के साथ-साथ ग्राम पंचायत के सभी गांवों में घूमंत गायों को लापसी खिलाई गई । इस आयोजन ने न केवल गौ माता की सेवा को प्राथमिकता दी, बल्कि समुदाय के सदस्यों को एकजुट भी किया। गौशाला में भजन संध्या का आयोजन किया गया जिसमें भजन कलाकार हीरालाल राव, लादू किर ने भजन की प्रस्तुति दी जिसमें गौ भक्तों ने भक्तिमय का आनंद लिया इस दौरान एक लाख इक्कीस हजार रुपए का योगदान मिला जिसे गौशाला मे टीन शैट लगाने की बातचीत हुई और गौ भक्तों ने गौशाला की नई कार्यकारिणी के गठन पर विचार विमर्श किया। अंबालाल जाट एव सत्यनारायण बहेडिया, हितेश सोनी, हीरालाल प्रजापत को गौशाला कि जिम्मेदारी सौंपी गई जब तक कि नई कार्यकारिणी का विस्तार ना हो । ग्राम पंचायत प्रशासक अभिषेक चौधरी ने गौशाला में निर्माण कार्य शीघ्र प्रारंभ करने की प्रतिबद्धता व्यक्त की साथ ही लंबे समय से ग्रामीणों एव गौ भक्तों की गोशाला की मांग कि जा रही थी जिसके लिए उच्च अधिकारियों से बात करके गौशाला की एनओसी भी अतिशीघ्र देने की बात कही । इस अवसर पर बालू राम प्रजापत ने ग्रामवासियों के समक्ष गौशाला में पहले किए गए कार्यों का आय-व्यय विवरण प्रस्तुत किया, जिससे पारदर्शिता बनी रही । यह आयोजन न केवल गौ सेवा का प्रतीक था, बल्कि सामुदायिक एकता और पारदर्शिता का भी एक उदाहरण प्रस्तुत करता है।
रिपोर्ट – नरेंद्र सिंह खंगारोत
