
राजसमंद (Rajsamand) बीएन पीजी गर्ल्स कॉलेज, कांकरोली राजसमंद की प्राचार्य प्रोफेसर डॉ. अपर्णा शर्मा ने बताया कि 15 जनवरी को जयपुर में आयोजित होने वाली आर्मी डे परेड कैडेट्स के लिए एक अत्यंत गौरवशाली अवसर होगी। इस भव्य समारोह में भारतीय सेना की शक्ति, अनुशासन एवं शौर्य का प्रभावशाली प्रदर्शन देखने को मिलेगा।खास बात यह रही है कि इस प्रतिष्ठित परेड में राजसमंद जिले की बीएन पीजी गर्ल्स कॉलेज की 7 एनसीसी कैडेट्स भाग लेकर जिले एवं संस्थान का प्रतिनिधित्व करेंगी। लेफ्टिनेंट डॉ. विनीता पालीवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि गौरवशाली आर्मी डे परेड के अवसर पर जयपुर में राजस्थान निदेशालय द्वारा प्रथम बार आयोजित होने वाली 15 जनवरी को आर्मी डे परेड के लिए राजसमंद की 7 कैडेट्स का चयन किया गया है। चयनित कैडेट्स में मोनिका कुमावत, विष्णु कुंवर चौहान, गायत्री लोहार, ममता गुर्जर, कनक कुमावत, निशा कुंवर शक्तावत एवं दीपिका कुंवर चौहान शामिल हैं।परेड चयन प्रक्रिया के अंतर्गत कैडेट्स ने भीलवाड़ा, उदयपुर एवं जयपुर में आयोजित विभिन्न प्रशिक्षण शिविरों में भाग लिया है जहाँ उन्हें कड़े अभ्यास एवं अनुशासन से गुजरना पड़ा। पहला शिविर 20 सितम्बर से 29 सितम्बर तक भीलवाड़ा में हुआ। दूसरा शिविर 24 अक्टुबर से 2 नवम्बर तक खेल गांव उदयपुर में हुआ। तीसरा शिविर 3 नवम्बर से 12 नवम्बर तक जयपुर हुआ। चौथा शिविर 9 दिसम्बर से 18 दिसम्बर तक जयपुर में हुआ। 19 दिसम्बर से 7 जनवरी तक जयपुर में हुआ। 8 से 17 जनवरी तक यह आखिरी शिविर जयपुर में ही है । कैडेट्स को परेड हेतु आवश्यक सभी वर्दी एवं सामग्री एनसीसी द्वारा उपलब्ध कराई गई जिसमें 2 वर्दी, ट्रैक सुट, स्पोर्ट शूज, 2 डीएमएस, बेरे, एनसीसी कप, स्वेटर, सेरेमोनियल, स्लिपिंग बैग, कैरी बैग, जीम बैग, एनसीसी कैप, साड़ी, ब्लेजर, मुफ्ती, एनसीसी बैच,सभी कैडेट्स को वहां उपलब्ध कराई गई। यह परेड कैडेट्स के लिए राष्ट्रसेवा एवं सैन्य अनुशासन को नजदीक से समझने का गौरवशाली अवसर होगी | इस उपलब्धि से क्षेत्र की छात्राओं एवं युवाओं में एनसीसी एवं रक्षा सेवाओं के प्रति उत्साह और प्रेरणा का संचार होने की उम्मीद है। यह अपने आप में एक बड़ी उपलब्धि मानी जाएगी , कैडेट्स ने कड़ी मेहनत ,अनुशासन और समर्पण के बल पर यह मुकाम हासिल किया। परेड के दौरान केडेट्स ने आत्मविश्वास और उत्कृष्ट प्रदर्शन से सभी का ध्यान आकर्षित किया। कैडेट की इस उपलब्धि से क्षेत्र के युवाओं में देशसेवा के प्रति उत्साह जोश बढ़ेगा। कैडेट्स के इस चयन से न केवल बीएन पीजी गर्ल्स कॉलेज बल्कि पूरे राजसमंद जिले का नाम राज्य स्तर पर गौरवान्वित होगा।
रिपोर्ट – नरेंद्र सिंह खंगारोत
