
बाड़मेर (Barmer) मकर संक्रांति के पावन पर्व के अवसर पर आज श्री पाबूजी राठौड़ गोशाला दाता, बाड़मेर में दान-पुण्य एवं गो सेवा का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर श्रद्धालुओं एवं गोभक्तों ने गोमाता को हरा चारा, गुड़ एवं अन्य आहार सामग्री अर्पित कर पुण्य लाभ अर्जित किया।गोशाला परिसर में सुबह से ही भक्तों की आवाजाही बनी रही। मकर संक्रांति के महत्व को ध्यान में रखते हुए गोसेवा को विशेष प्राथमिकता दी गई। श्रद्धालुओं ने मान्यता अनुसार दान-पुण्य कर सुख-समृद्धि की कामना की। वही गोशाला में ग्वालों को वस्त्र, तिल पट्टी, जैसे कई खाने के व्यंजन गोभक्तो द्वारा भेंट किए गएआयोजन के दौरान गोशाला सेवा समिति के सदस्यों ने सभी दानदाताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से गोमाता की सेवा के साथ-साथ सामाजिक समरसता भी मजबूत होती है।
रिपोर्ट – ठाकराराम मेघवाल
