
भीलवाड़ा (Bhilwara) श्री महेश सेवा समिति द्वारा संचालित श्री महेश पब्लिक स्कूल, प्राइमरी विंग के कक्षा प्लेग्रुप से कक्षा 5 तक के विद्यार्थियों को शहर में आयोजित फ्लावर शो का शैक्षणिक भ्रमण करवाया गया। श्री महेश सेवा समिति के कोषाध्यक्ष राजेश बाहेती ने बताया कि इस भ्रमण का उद्देश्य बच्चों में प्राकृतिक सौंदर्य के प्रति रुचि विकसित करना तथा उन्हें विभिन्न प्रकार के फूलों और पौधों की जानकारी देना था। फ्लावर शो में बच्चों ने रंग-बिरंगे फूलों, सजावटी पौधों, औषधीय पौधों एवं दुर्लभ प्रजातियों के पौधों को नज़दीक से देखा। बच्चों ने फूलों के नाम, उनके रंग, खुशबू और उपयोग के बारे में उत्सुकता से प्रश्न पूछे।इस अवसर पर शिक्षकों ने बच्चों को पर्यावरण संरक्षण, पौधों की देखभाल एवं हरियाली के महत्व के बारे में सरल शब्दों में जानकारी दी। बच्चों ने जाना कि पौधे हमारे जीवन के लिए कितने आवश्यक हैं और हमें उनकी रक्षा कैसे करनी चाहिए। यह भ्रमण बच्चों के लिए न केवल ज्ञानवर्धक रहा, बल्कि आनंददायक भी रहा। बच्चों ने प्रकृति के बीच समय बिताकर खुशी और उत्साह का अनुभव किया। कई बच्चों ने अपने घरों मे भी पौधे लगाने का संकल्प लिया। इस अवसर पर शहर के विभिन्न शिक्षण संस्थानों एवं संगठनों ने अपनी सहभागिता निभाई। इसी क्रम में श्री महेश पब्लिक स्कूल, प्राइमरी विंग की ओर से भी आकर्षक एवं विविध प्रकार के पौधों का सुंदर प्रदर्शन किया गया। विद्यालय द्वारा लगाए गए पौधों ने दर्शकों का ध्यान आकर्षित किया और पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। बच्चों द्वारा तैयार की गई इस प्रदर्शनी ने यह दर्शाया कि छोटी उम्र में ही विद्यार्थियों को प्रकृति प्रेम और हरियाली के महत्व से जोड़ना कितना आवश्यक है। फ्लावर शो में फ्लावर अरेंजमेंट प्रतियोगिता भी रखी गई, जिसमें विद्यालय ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। मोहन शरण (निंबार्क आश्रम), संत दास (हाथी भाटा) एवं सांसद दामोदर अग्रवाल ने भी फ्लावर शो का अवलोकन करने हेतु अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या निधि झा भार्गव ने कहा कि ऐसे शैक्षणिक भ्रमण बच्चों में प्रकृति के प्रति प्रेम, जिज्ञासा और पर्यावरण संरक्षण की भावना को विकसित करते हैं। श्री महेश सेवा समिति के अध्यक्ष ओमप्रकाश नराणीवाल ने कहा कि विभिन्न रंग-बिरंगे पुष्पों और पौधों को प्रत्यक्ष रूप से देखकर बच्चों में जिज्ञासा और रचनात्मक सोच का विकास होता है। सचिव राजेंद्र कुमार कचौलिया ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि फ्लावर शो का शैक्षणिक भ्रमण बच्चों के लिए अत्यंत उपयोगी एवं ज्ञानवर्धक रहा। इस प्रकार के आयोजनों से बच्चों में प्रकृति के प्रति प्रेम तथा पर्यावरण संरक्षण की समझ का विकास होता है। निर्देशक व विद्यालय प्रभारी दिनेश शारदा ने कहा कि विभिन्न प्रकार के पुष्पों और पौधों को नज़दीक से देखने का अनुभव बच्चों के सीखने की प्रक्रिया को रोचक और प्रभावी बनाता है। विद्यालय भविष्य में भी ऐसे ज्ञानवर्धक और अनुभवात्मक भ्रमण आयोजित करता रहेगा। विद्यालय परिवार की ओर से फ्लावर लवर्स समिति भीलवाड़ा के सभी पदाधिकारियों अध्यक्ष सुनील चौधरी, सचिव श्रीमती प्रेरणा सोमानी, कोषाध्यक्ष राकेश तिवारी को इस शैक्षणिक भ्रमण में सहयोग प्रदान करने के लिए आभार प्रकट किया गया।
रिपोर्ट – पंकज पोरवाल
