
बाडमेर (Barmer) मकर सक्रांति के पर्व से पहले शहर में चाइनीज और धातु मिश्रित माझे की बिक्री रोकने के लिए नगर परिषद ने कमर कस ली है। मंगलवार को नगर परिषद आयुक्त के मार्गदर्शन में गठित विशेष दलों ने शहर के प्रमुख बाजारों में छापेमारी की। इस दौरान नगर परिषद के पीछे पनघट रोट सब्जी मंडी आदि दुकान से धातु निर्मित चाइनीज माझे की चरखियां जब्त की गई। इन दिनों शहर में प्लास्टिक चाइनीज मांझा आमजन के लिए जानलेवा बन गया है, हाल ही में नेहरू नगर ओवर ब्रिज पर मांझे की वजह से आमजन को चोट आई। इस पर प्लास्टिक मांझे पर रोक के लिए तत्काल कार्रवाई करते हुए चरखियां जब्त कर लीं, जिन्हें नगर परिषद के स्टोर में जमा करवा दिया गया है। नगर परिषद ने मानव जीवन और पक्षियों के लिए खतरा बनने वाले धातु निर्मित मांझे का विक्रय किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अगर कोई दुकानदार इसे बेचते हुए पाया गया तो उसकी सामग्री जब्त करने के साथ ही भारी जुर्माना और कानूनी कार्रवाई की जाएगी। आयुक्त के निर्देश पर सांख्यिकी अधिकारी गणपत बेनीवाल, स्वच्छता निरीक्षक भगवानदास घारू के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। इन टीमों ने शहर के व्यस्ततम इलाकों में सघन जाच अभियान चलाया। नगर परिषद की टीम को अचानक बाजार में देख मांझा विक्रेताओं में खलबली मच गई।नगर परिषद की ओर सुरक्षा प्रबंध पूर्व में नगर परिषद की ओर से शहर के ओवर ब्रिजो पर रसिया बंधाई गई स ताकि आमजन सुरक्षा के साथ यात्रा सावधानी से करे।
रिपोर्ट – ठाकराराम मेघवाल
