
जैसलमेर (Jaisalmer) स्वर्ण नगरी जैसलमेर में जिला प्रशासन एवं पर्यटक स्वागत केन्द्र जैसलमेर के संयुक्त तत्वावधान में आगामी 29 जनवरी से 01 फरवरी 2026 तक चार दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त विश्व विख्यात ’’मरु महोत्सव-2026’’ का भव्य एवं शानदार आयोजन किया जा रहा है। पर्यटक स्वागत केन्द्र जैसलमेर के सहायक निदेशक कमलेश्वर सिंह ने यह जानकारी देते हुए बताया कि मरु महोत्सव के दौरान प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी आयोजित की जाने वाली विभिन्न प्रतियोगिताओं यथा साफा बांध, मिस मूमल, मूमल महेन्द्रा, मिस्टर डेजर्ट, मिसेज जैसलमेर, मूंछ प्रतियोगिता, ऊँट श्रृंगार, शान-ए-मरुधर और पणिहारी मटका रेस इत्यादि प्रतियोगिताओं के लिए इस सम्बन्ध में आवेदन-पत्र दिनांक 14 जनवरी, से दिनांक 23 जनवरी 2026 तक पर्यटक स्वागत केन्द्र जैसलमेर से कार्यालय समय में प्राप्त किये जा सकते हैं। उन्होंने बताया कि इसके लिए आवेदन पत्र वापस जमा कराने की अन्तिम तिथि दिनांक 23 जनवरी, 2026 को कार्यालय समय तक निर्धारित कर रखी गई है। दिनांक 23 जनवरी,2026 को कार्यालय समय के पश्चात प्राप्त आवेदन पत्रों पर कोई विचार नहीं किया जाएगा।
रिपोर्ट – कपिल डांगरा
