
बाड़मेर (Barmer) आगामी 18 जनवरी को आयोजन होने वाले विराट हिन्दू सम्मेलन शास्त्री नगर बस्ती को लेकर आज लोकेश्वर हनुमान जी के मंदिर से शास्त्री नगर बस्ती के विभिन्न मार्गो से रैली शोभायात्रा का आयोजन शास्त्री नगर मठ के हुकुमपुरी जी महाराज व लोकेश्वर हनुमान मंदिर के पुजारी श्याम सुंदर जी वैष्णव के सानिध्य में व इस कार्यक्रम के संरक्षक सुखदेव जी गौड़ व बाबूलाल जी सारस्वत, विश्व हिंदू परिषद बाड़मेर के जिला अध्यक्ष ओम प्रकाश जी सऊ, कार्यक्रम संयोजक गोकुल चौधरी गावड़िया द्वारा वाहन रैली को झंडी दिखाकर रवाना किया गया जिसमें कार्यक्रम सह संयोजक हरीश गोदारा व सुखदेव बजरंगी ने ध्वज वितरण कर सनातनी रैली को भव्य प्रदानता की प्रसार प्रमुख बाबू गिरी गोस्वामी व वाहन रैली के संयोजक अशोक सैन जसराज परमार नरेश गिरी गोस्वामी, बजरंग गौड़, दिनेश गौड़, भागीरथ गौड़ आदि ने रैली की व्यवस्था को संभाला कार्यक्रम में किशोर भार्गव व कोषाध्यश दिनेश कुमार सिंघवी ने आगामी 18 जनवरी को हिन्दू सम्मेलन में शास्त्री नगर 5 बस्ती के लोगों से ज्यादा से ज्यादा संख्या में पधारकर इस आयोजन को सफल बनाने का आह्वान किया व सुव्यवस्थित कार्य को अंजाम दिया इस कार्यक्रम में शास्त्री नगर बस्ती से पूर्व पार्षद छगनलाल सांखला ,ओम प्रकाश जाटोल, नारायण लाल सोनी, निरज गोयल, रमेश सिंह दोहट, ओमनाथ, जयसिंह, रणबीर सिंह, जसवंत सिंह, हरिसिंह राठौड़, कल्याण सिंह, तनसिंह महाबार, हरीश कुमार,सरुप, हरीश मराठा,राजु, प्रभुलाल खत्री, मोहित खत्री, निंब गिरी,पन्नगिरी, बगताराम जाखड़,राजुराम जाखड़,मनिष मायला,डुंगर सोनी, भरतसिंह, मुकेश भाटी, बाबू सोलंकी, प्रदीप सिंह आदि शास्त्री नगर बस्ती के कार्यकर्ताओं ने इस भव्य रैली में भाग लिया रैली का विभिन्न मार्गो पर बस्ती के लोगों ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया रैली का समापन हनुमान मंदिर कार्यक्रम स्थल पर किया गया जहां पर गोकुल चौधरी गावड़िया ने सभी सनातनी हिन्दू भाइयों का धन्यवाद अर्पित किया गया।व आगामी सम्मेलन को सफल बनाने हेतू सभी जातियों के लोगों को एक ही जाजम पर बैठने का संदेश दिया।
रिपोर्ट – ठाकराराम मेघवाल
