
राजसमन्द (Rajsamand) आलोक स्कूल में स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर महाराणा प्रताप सभागार में क्विज कॉम्पिटिशन और महाराणा प्रताप स्टेडियम में विवेकानंद युवा सप्ताह के तहत कक्षा 6 से 8 व कक्षा 9 से 11 में स्पोर्ट्स कॉम्पिटिशन का आयोजन किया गया जिसमे विद्यार्थियों ने बड़े उत्साह के साथ भाग लिया ।कार्यक्रम का शुभारंभ प्रशासक मनोज कुमावत, प्राचार्य ललित गोस्वामी, एकेडमिक काउंसलर ध्रुव कुमावत ने स्वामी विवेकानंद जी की तस्वीर पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलन कर किया ।निदेशक डॉ प्रदीप कुमावत ने विवेकानंद जयंती के अवसर पर अपने संदेश में कहा कि भारतीय संस्कृति,संस्कार और आध्यात्म का प्रचार प्रसार सम्पूर्ण विश्व मे करने के लिए स्वामी विवेकानंद जी ने अनूठी भूमिका निभाई है । विश्व धर्म सम्मेलन में उन्होंने भारतीय दर्शन का पाठ पढ़ाया है । युवाओं को राष्ट्र निर्माण में जोड़ने के लिए प्रेरित किया और लक्ष्य प्राप्ति हेतु अनवरत चलने का संदेश भी दिया । देश के विकास में, समाज उत्थान में, चरित्र निर्माण में, राष्ट्रभक्ति में युवाओं को अपनी भागीदारी निभानी है । युवाओं के बल पर ही देश की हर समस्याओं का निदान हो सकता है ।अतः अपनी ऊर्जा, शिक्षा,दर्शन,चरित्र व संस्कारित जीवन को सही दिशा में प्रयोग कर राष्ट्र नवनिर्माण में योगदान दिया जा सकता है ।प्राचार्य ललित गोस्वामी ने बताया कि महाराणा प्रताप सभागार में पीपीटी के माध्यम से क्विज कॉम्पिटिशन का आयोजन किया गया जिसमें कक्षा 6 से 8 के विद्यार्थियों ने हाउस वाइज टीम बनाकर भाग लिया । राउंड वाइज क्विज में बच्चों से विवेकानंद की जीवनी से जुड़े, भारत व विश्व के करेंट अफेर्स, भारतीय संस्कृति व दर्शन से जुड़े, विजुअल राउंड में इमेज से जुड़े आदि प्रश्न पूछे गए । सभी हाउस वाइज बैठे बच्चों ने बड़े ही उत्साह के सभी प्रश्नों के जवाब देने के प्रयास किये ।महाराणा प्रताप स्टेडियम में स्पोर्ट्स एक्टिविटीज प्रतियोगिताओं में कक्षा 6 से 8 व कक्षा 9 से 11 के विद्यार्थियों ने 100 मीटर,200 मीटर रेस, रिले रेस, कबड्डी, शॉट पुट, खो – खो, लॉन्ग जम्प, ऊंची कूद आदि प्रतियोगिताओं में भाग लेकर अपना दम- खम दिखाया । सभी खेलकूद प्रतियोगिताओं का फाइनल 14 जनवरी मकर सक्रांति के दिन स्टेडियम में किया जाएगा ।
रिपोर्ट – नरेंद्र सिंह खंगारोत
