
राजसमंद (Rajsamand) जैन श्वेतांबर तेरापंथ सभा एवं आयुर्वेद विभाग के संयुक्त तत्वावधान में शुक्रवार को शहर के मध्य स्थित तेरापंथ सभागार में रखा गया।शिविर का उद्घाटन उपनिदेशक आयुर्वेद विभाग राजसमंद डॉ.रमेश मीणा के मुख्य आतिथ्य बाबूलाल कोठारी व्यापार महासंघ अध्यक्ष तेरापंथ सभा अध्यक्ष गोकुल मुणोत बतौर अतिथि मौजूद थे।इस दौरान उप निदेशक मीना ने कहा कि आज के दौर में पूरी दुनिया आयुर्वेद चिकित्सा पद्धती की ओर अग्रसर हो रही है। भगवान धन्वंतरि की पूजा अर्चना कर कार्यक्रम का प्रारंभ किया गया। ब्लाक आयुर्वेद प्रभारी डॉ.चंद्रवीर सिंह द्वारा अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। मंच संचालन राजू वैष्णव द्वारा किया गया। चिकित्सा टीम डॉ श्रवण कुमार ,डॉ राजेंद्र कुमार, इन्द्र सिंह ,संगीता कुमारी, अक्षय वैष्णव ,नरेश वैष्णव, गोपाल कुमार, ने अपनी सेवाएं दी। क्षार सूत्र शल्य चिकित्सक डॉ. श्रवण कुमार द्वारा रोगियों की जांच की गई एवं उन्हें आगामी 16 जनवरी 2026 से अंजना महादेव कैंप ब्लाक आयुर्वेद प्रभारी देवगढ़ डॉ. संपत मेवाड़ा ,के सानिध्य में होने वाले क्षार सूत्र कैंप में पधार कर क्षार सूत्र ऑपरेशन की सलाह दी गई। शिविर में 70 रोगियों की जांच की गई एवं 20 रोगियों को ऑपरेशन के लिए चिन्हित किया गया। अंत में तेरापंथ सभा भवन की पूरी टीम द्वारा आयुर्वेद चिकित्सा विभाग का आभार प्रकट किया गया तथा 16 जनवरी 2026 से आंजना महादेव देवगढ़ में होने वाले शिविर के लिए अधिक से अधिक संख्या में रोगियों आरोग्य लाभ हेतु शिविर में रोग परामर्श हेतु आने की सलाह दी गई। तेरापंथ युवा परिषद के भरत हिंगड़ ,मानक चंद सुरेश प्रकाश मेहता, रमेश मुणोत, रामनारायण सोनी, वरिष्ठ अधिवक्ता एवं पूर्व बार अध्यक्ष जैन हितेश मेहता, दीपक भटेवरा ,कमल सिंह, उदय सिंह ,गौरव भटेवरा, राजेश गन्ना, एवं सभी पदाधिकारी मौजूद रहे।
रिपोर्ट – नरेंद्र सिंह खंगारोत
