
वार्षिकोत्सव की तैयारी को लेकर मीटिंग संपन्न रानीवाड़ा (Raniwada) श्रीमाली ब्राह्मण समाज के महालक्ष्मी मंदिर के वार्षिकोत्सव को लेकर मंदिर परिसर में बैठक का आयोजन रखा गया जिसमें आगामी 30 व 31 जनवरी को वार्षिक उत्सव कार्यक्रम धूमधाम के साथ में मनाने का निर्णय लिया गया भाना राम बोहरा ने बताया कि आगामी 31 तारीख को महालक्ष्मी मंदिर पता उत्सव कार्यक्रम के उपलक्ष में ध्वजारोहण यज्ञ एवं शोभायात्रा एवं 30 तारीख को भजन संध्या का कार्यक्रम रखा जाएगा जिसमें श्रीमाली ब्राह्मण समाज के हजारों की संख्या में परिवार भाग लेंगे कार्यक्रम के लिए अलग-अलग जवाबदारिया दी गई है मीटिंग में पोपटलाल बोरा राजू कुमार गिरीश कुमार भवानी शंकर महेंद्र कुमार भंवरलाल ईश्वरलाल सचिन बोरा सुरेश त्रिवेदी प्रवीण बोरा वासुदेव अवस्थी ईश्वर लाल बोहरा ललित बोहरा अंकित बोहरा अनिल अवस्थी दिनेश त्रिवेदी सहित काफी संख्या में श्रीमाली ब्राह्मण बंधु उपस्थित रहे।
रिपोर्ट – मुकेश लाखारा
