
बाड़मेर (Barmer) राजकीय जीएनएम प्रशिक्षण केंद्र में फेयरवेल समारोह का आयोजन**राजकीय जीएनएम प्रशिक्षण केंद्र में आज फेयरवेल कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें जी.एन.एम. 38वें बैच द्वारा 37वें बैच को भावभीनी विदाई दी गई*।कार्यक्रम की शुरुआत चिकित्सा अधीक्षक डॉ. हनुमान राम चौधरी द्वारा मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर की गई। इस अवसर पर डॉ. चौधरी ने कहा कि जीवन में पढ़ाई के साथ-साथ स्वास्थ्य का भी विशेष महत्व होता है।नर्सिंग सुप्रीटेंडेंट राजूराम जी कड़वासरा ने अपने संबोधन में कहा कि जीवन का हर एक अध्याय किसी सफर की समाप्ति के बाद ही शुरू होता है। वहीं जी.एन.एम.टी.सी. के प्रधानाचार्य मंगलाराम जी विश्नोई ने कहा कि नर्सिंग प्रशिक्षण के ये तीन वर्ष विद्यार्थियों के आने वाले जीवन की मजबूत नींव साबित होंगे।कार्यक्रम के दौरान प्रशिक्षणार्थी लहर कंवर, लीला चौधरी सहित अन्य छात्राओं ने मनमोहक नृत्य प्रस्तुत कर माहौल को खुशनुमा बना दिया।इस अवसर पर राजकीय नर्सिंग कॉलेज के प्राचार्य मनोहरलाल डारा, जी.एन.एम.टी.सी. के उप-प्रधानाचार्य डॉ. लिख्माराम, तथा मेहराराम, चेनाराम, कुशलाराम बेनीवाल, चंद्रप्रकाश, श्यामसुंदर, मंजू, विमला, मनुबाला, बबलू कंवर एवं मनोज ने भी अपने विचार व्यक्त कर प्रशिक्षणार्थियों का मार्गदर्शन किया।कार्यक्रम के अंत में प्रवीण विश्नोई एवं नर्सिंग ट्यूटर श्री कुशलराम बेनीवाल ने सभी का आभार व्यक्त किया।इस दौरान जीएनएम प्रशिक्षण केंद्र के समस्त छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
रिपोर्ट – ठाकराराम मेघवाल
