
राजसमंद (Rajsamand) हिन्दू सम्मेलन आयोजन समिति रेलमगरा खण्ड की महत्वपूर्ण बैठक रेलमगरा के JR महाविद्यालय में संपन्न हुई। बैठक में रेलमगरा तहसील के 25 गांवों की हिन्दू सम्मेलन की समितियों के 120 कार्यकर्ता सम्मिलित हुए। सर्व हिन्दू समाज की इस बैठक में समाजजनों ने सजगता व उत्साह के साथ आयोजन की समस्त जिम्मेदारियों का निर्वहन करने का संकल्प लिया।आयोजन समिति ने बताया कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के 100 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में सर्व हिन्दू समाज द्वारा इस बार रेलमगरा में 9 स्थानों पर भव्य हिन्दू सम्मेलन का आयोजन किए जाएंगे। इन 9 स्थानों में रेलमगरा, कुरज, बनेडिया, गिलुंड, पछमता, खड़ बामणिया, गवारडी, दरीबा और कोटडी में दिनांक 18 जनवरी से 8 फरवरी के बीच हिन्दू सम्मेलन का आयोजन करने का निर्णय हुआ। हिन्दू सम्मेलन की तैयारियों के निमित्त मंच संचालन, वाहन रैली, शोभायात्रा, भोजन व्यवस्था, सुरक्षा, स्वागत, पार्किंग, जल व्यवस्था, स्वच्छता, सम्पर्क, प्रचार प्रसार आदि समितियों को बनाने की जानकारी दी गई। सम्मेलन में मातृशक्ति द्वारा बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना, संतो की उपस्थिति, विशिष्ट नागरिकों तथा प्रतिभावान विद्यार्थियों का सम्मान करने की योजना भी बनाई गई। बैठक में सभी स्थानों पर हिन्दू सम्मेलन के लिए 1- 1 संयोजक, 5-5 सह संयोजक व कोष प्रमुख भी नियुक्ति किए गए।आगामी दिनों में सभी 9 स्थानों पर आयोजन समितियों की बड़ी बैठके होने वाली है, जिसमें सम्मेलन की व्यवस्थाओं व तैयारियों को अंतिम रूप दिया जाएगा।
रिपोर्ट – नरेंद्र सिंह खंगारोत
