
बॉलीवुड को एक नई फैंटेसी-कॉमेडी मिलने जा रही है। ज़ी स्टूडियोज़ और ब्लाइव प्रोडक्शंस की फिल्म ‘राहु केतु’ (Rahu Ketu) का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज हो चुका है, जिसमें पौराणिक कथाओं और आज के दौर की अफरातफरी का मजेदार तड़का देखने को मिलता है। फिल्म में पुलकित सम्राट और वरुण शर्मा की जोड़ी दर्शकों को हंसाने के लिए पूरी तरह तैयार नजर आती है।ट्रेलर की शुरुआत दिग्गज अभिनेता पियूष मिश्रा की गंभीर लेकिन असरदार आवाज़ से होती है, जो राहु-केतु की पौराणिक कहानी का बैकग्राउंड सेट करते हैं। इसके बाद कहानी सीधे पहुंचती है आज के जमाने में, जहां इंसानी लालच, जल्दबाज़ी और गलत फैसले ऐसी गड़बड़ पैदा करते हैं कि देवताओं को भी मैदान में उतरना पड़ता है।पुलकित सम्राट ट्रेलर में एक ऐसे किरदार में दिखते हैं, जो हर काम शॉर्टकट से करना चाहता है, जबकि वरुण शर्मा की एंट्री होते ही स्क्रीन पर सिचुएशनल और फिजिकल कॉमेडी की बरसात शुरू हो जाती है। दोनों की केमिस्ट्री ट्रेलर की जान है, जो हंसी के साथ-साथ जबरदस्त कन्फ्यूजन भी पैदा करती है।फिल्म में शालिनी पांडे एक कॉन्फिडेंट और स्ट्रॉन्ग किरदार में नजर आती हैं, जो कहानी को भावनात्मक गहराई देती हैं। वहीं चंकी पांडे अपने चिर-परिचित कॉमिक अंदाज़ में रंग जमाते हैं और अमित सियाल की मौजूदगी ट्रेलर को थोड़ा रियल और ग्राउंडेड टच देती है।‘राहु केतु’ सिर्फ हंसाने तक सीमित नहीं है, बल्कि मजेदार अंदाज़ में कर्म और परिणाम का संदेश भी देती है। डायरेक्टर विपुल विग के निर्देशन में बनी यह फिल्म फैंटेसी, फन और फुल ऑन मस्ती का पैकेज नजर आती है।अब देखना दिलचस्प होगा कि जब देवता और इंसान आमने-सामने आएंगे, तो यह अराजकता कितनी बड़ी होगी। राहु केतु’ 16 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है।
