
रेवदर (Revder) ग्राम सालोतरा में नववर्ष 2026 के अवसर पर स्नेह मिलन समारोह हर्षोल्लास के साथ आयोजित किया गया। इस अवसर पर ग्रामीणों एवं कार्यकर्ताओं ने क्षेत्र की विभिन्न जनसमस्याओं को लेकर रेवदर– आबूरोड विधायक मोतीराम कोली को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन जिला अध्यक्ष केसीसी कांग्रेस की अध्यक्षता में तथा समस्त ग्रामवासियों की उपस्थिति में सौंपा गया। कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष ओबीसी प्रकोष्ठ पोपट भाई माली, पूर्व विधानसभा प्रत्याशी लखमाराम कोली, काना राम कोली एवं चन्दुलाल कोली का ग्रामीणों द्वारा गर्मजोशी से स्वागत व सम्मान किया गया।ज्ञापन में ग्रामीणों ने गांव में सड़क निर्माण, पेयजल समस्या के स्थायी समाधान तथा स्थानीय विद्यालय की चारदीवारी ऊँची करवाने और विद्यालय परिसर में ब्लॉक निर्माण जैसी महत्वपूर्ण मांगें रखीं। ग्रामीणों ने बताया कि सड़क व पानी की समस्या के कारण आमजन को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, वहीं विद्यालय की चारदीवारी नीची होने से बच्चों की सुरक्षा को लेकर चिंता बनी हुई है। इस दौरान विधायक मोतीराम कोली ने ग्रामीणों की समस्याओं को गंभीरता से सुना और शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि जनता की मूलभूत सुविधाओं से जुड़ी मांगों को प्राथमिकता के आधार पर संबंधित विभागों तक पहुंचाकर आवश्यक कार्रवाई करवाई जाएगी। समारोह को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष ओबीसी प्रकोष्ठ पोपट भाई माली ने शिक्षा को समाज की प्रगति की कुंजी बताते हुए कहा कि आने वाली पीढ़ी को मजबूत बनाने के लिए शिक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देनी होगी। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा के प्रसार पर विशेष जोर दिया।कार्यक्रम में ग्रामवासी जीवाराम, पोपट, चुनाराम, नरसाराम, भमराराम, चंदूलाल, सुरेश कुमार, मुकेश कुमार, हितेश कुमार , रमेश कुमार, अर्जुन राम, छगनलाल, मगनराम, शंकर, लक्ष्मण, गणेश, चेनाराम, प्रकाश, चमनलाल, पुनाराम, भुराराम, हिराराम, नगाराम, भीमाराम, दशरत, जोराराम , जिला अध्यक्ष केसीसी कांग्रेस सिरोही रामाराम कोली की अध्यक्षता में अतिथियों का सम्मान किया गया। इस अवसर पर 1008 नागपुरी महाराज, विधायक मोतीराम कोली, युवा कांग्रेस महासचिव कानाराम कोली, देवाराम, दिनेश भाई, कैलाश कुमार, कपूर राम, मगनराम, प्रकाश कुमार, जगसीराम, प्रताप राम, रमेश भाई सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन मौजूद रहे।
रिपोर्ट – रमेश माली
