
राजसमंद (Rajsamand) बीएन पीजी गर्ल्स कॉलेज राजसमन्द की प्राचार्य डॉ अपर्णा शर्मा ने बताया कि सेंट्रल पब्लिक स्कूल में आयोजित राष्ट्रीय शिविर एक भारत क्षेष्ठ भारत में बीएन गर्ल्स कॉलेज राजसमंद की 9 कैडेट्स एवं एएनओ ने भाग लिया। लेफ्टिनेट डॉ.विनीता पालीवाल, ने बताया कैडेट्स ने विभिन्न प्रतियोगिताओं जैसे क्विज़,एक्सटेम्पोर ,संगीत, ग्रुप डांस, में शानदार प्रदर्शन करते हुए कुल 14 मेडल प्राप्त किए। इनमें से 3 मेडल ‘गार्ड ऑफ ऑनर’ , 1 पायलटिंग, 1 खो खो में हासिल हुए, जबकि शेष मेडल नृत्य एवं संगीत प्रतियोगिताओं में प्राप्त किए गए। यह उपलब्धि कॉलेज एवं छात्राओं के लिए गौरव का विषय रही। एक भारत श्रेष्ठ भारत कैंप में 600 कैडेट्स ने राजस्थान से उदयपुर, जयपुर ,जोधपुर, कोटा ,एवं जम्मू कश्मीर लद्दाख के कैडेट्स ने सांस्कृतिक ऐतिहासिक एवं भौगोलिक जानकारी विनिमय किया। सभी कैडेट्स ने अपने हुनर का प्रदर्शन किया तथा जीत का परचम लहराया। 5 राजस्थान गर्ल्स एनसीसी की ओर से एक भारत श्रेष्ठ भारत शिविर के अंतर्गत 12 दिवसीय सांस्कृतिक संध्या का आयोजन हुआ। कैडेट्स ने लेफ्टिनेंट डॉ. विनिता पालीवाल ,के निर्देशन में राजस्थान और जम्मू-कश्मीर की संस्कृति को दर्शाती शानदार प्रस्तुतियाँ दी। शिविर के दौरान कैडेट्स को जम्मू-कश्मीर के पारंपरिक व्यंजन राजमा-चावल एवं दम आलू तथा राजस्थान के प्रसिद्ध व्यंजन दाल-बाटी-चूरमा परोसे गए। कैडेट्स ने दोनों राज्यों के खान-पान की विविधता का अनुभव किया | मुख्य आकर्षण जम्मू-कश्मीर के कैडेट्स की ओर से प्रस्तुत घूमर नृत्य व राजस्थानी कैडेट्स द्वारा प्रस्तुत डोगरी नृत्य रहा, जिसने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।शिविर के दौरान जम्मू-कश्मीर एवं राजस्थान के कैडेट्स के बीच सांस्कृतिक आदान-प्रदान किया गया। इस अवसर पर राजस्थान के कैडेट्स ने मेवाड़ी एवं मारवाड़ी राजस्थानी भाषा और लोक संस्कृति की जानकारी जम्मू-कश्मीर के कैडेट्स को दी, वहीं जम्मू-कश्मीर के कैडेट्स ने अपनी डोगरी एवं लद्दाखी भाषा-संस्कृति से राजस्थान के कैडेट्स को परिचित कराया। इस सांस्कृतिक संवाद ने आपसी समझ, सौहार्द और ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ की भावना को और अधिक सुदृढ़ किया।इस शिविर के दौरान कैडेट्स को शैक्षणिक एवं सांस्कृतिक भ्रमण हेतु सिटी पैलेस, नीमच माता, करणी माता, शिल्पग्राम तथा प्रताप गौरव केंद्र हॉल ऑफ हीरोज ले जाया गया। इस भ्रमण का उद्देश्य कैडेट्स को राजस्थान की ऐतिहासिक, सांस्कृतिक एवं गौरवशाली विरासत से परिचित कराना था।विशिष्ट अतिथि 30 इन्फैंट्री ब्रिगेड के डिप्टी कमांडर कर्नल देवराज गिल ने कैडेट्स को अनुशासन व राष्ट्र के प्रति जिम्मेदार नागरिक बनने का आह्वान दिया। कैंप कमांडेंट लेफ्टिनेंट कर्नल मनमोहन सिंह रावत ,ने बताया कि इस राष्ट्रीय शिविर के माध्यम से कैडेट्स में नेतृत्व क्षमता, आत्मविश्वास एवं टीम भावना का उल्लेखनीय विकास हुआ एवं समस्त स्टाफ का आभार जताया। शिविर के खेलकूद व सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं के विजेता कैडेट्स को मेडल दिए।
रिपोर्ट – नरेंद्र सिंह खंगारोत
