
पाली (Pali) पंचायत समिति के पुनर्गठित वार्ड नंबर दो को यथावत रखने की मांग का दयालपुरा और मादड़ी के ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर के नाम ज्ञापन में लिखा की प्रारूप प्रकाशन की सूचना क्रमांक/पंचायत पुनर्गठन /2025/308 दिनांक 30.12. 2025 अनुसार पंचायत पुनर्गठन 2025 के अन्तर्गत पंचायत समिति पाली के पंचायत समिति वार्डों का पुनर्गठन किया गया है। जिसमें वार्ड नं. 2 (दो) में ग्राम दयालपुरा और मादड़ी को सम्मिलित किया गया है। जो की उचित है क्योंकि भौगोलिक दृष्टिकोण से भी दोनों ग्राम आपस से जुड़े हुए है।ग्रामीणों ने आशंका जाहिर करते हुए लिखा कि कुछ स्वार्थी लोग राजनीति लाभ के लिए वार्ड पुनर्गठन में मादड़ी को वार्ड नंबर 16 (सोलह) डेण्डा में मिलवाना चाहते है और वार्ड 16 के ग्राम गुरड़ाई और काणदरा को वार्ड 2 में जुड़वाना चाहते है जो की अनुचित और अव्यवहारिक है। अगर ऐसा हुआ तो मादड़ी और दयालपुरा के ग्रामीण इसका विरोध करते हुए एक स्वर में चुनाव का बहिष्कार करेंगे।पुनर्गठन से हमारी ग्राम पंचायत के दोनों ग्रमों को एक वार्ड में ही रखने से हमारे दोनों ग्रामों को लाभ होगा। और यही व्यवहारिक है क्योंकि भौगोलिक दृष्टिकोण से वार्डो का जो निर्धारण हुआ हो वो बिल्कुल सही है। अतः ग्राम मादड़ी को अधिसूचना अनुसार किसी प्रकार का फेरबदल नहीं किया जावे। यथावत सं. 2 (दो) में ही रखा जावें।इस अवसर पर पुखराज पटेल, जीवनलाल पटेल, कानाराम पटेल, जीवाराम, मोहनलाल पटेल, दिनेश गिरी गोस्वामी, राजू पटेल, चम्पालाल सुथार, भवानी सिंह, मांगीलाल प्रजापत, उदाराम, भानसिह, चतराराम, सोनाराम बंजारा, जितेन्द्र सिंह, खंगाराराम, सहित कई ग्रामीण मौजूद रहे।
रिपोर्ट -घेवरचन्द आर्य
