
मंडार (Mandar) में निशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन समाजसेवी मफत लाल बुनकर द्वारा ग्लोबल नेत्र हॉस्पिटल आबूरोड तलहटी के सहयोग से निशुल्क शिविर का आयोजन करवाया गया ।शिविर का उद्देश्य आँखें हमारे शरीर का एक महत्वपूर्ण अंग हैं, जो हमें दुनिया को देखने और समझने में मदद करती हैं। लेकिन आज भी हमारे समाज में कई लोग ऐसे हैं जो आँखों की समस्याओं से जूझ रहे हैं और उन्हें सही समय पर इलाज नहीं मिल पाता है।इस शिविर का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को सुलभ और सस्ती नेत्र चिकित्सा सेवाएं प्रदान करना है। यहाँ पर विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा आंखों की जांच की जा रही है और जरूरतमंद मरीजों को चश्मे और निशुल्क दवाएं वितरित की गई । जांच शिविर में नेत्र चिकित्सक ट्विंकल चौधरी द्वारा जांच की गई जिसमें 200 मरीजों को जांच शिविर का लाभ मिला उसमें से मोतियाबिंद के 35 मरीज निकले 27 मरीजों को सफल ऑपरेशन करने हेतु ग्लोबल हॉस्पिटल नेत्र संस्थान तलहटी आबूरोड भेजा गया । कांग्रेस सेवादल गुजरात के पोशाक अध्यक्ष भंवर लाल जी दोषी ओबीसी की जिला अध्यक्ष पोपट भाई माली अनुसूचित जाति जनजाति के जिला अध्यक्ष लखमाराम गरासिया के किसी के जिला अध्यक्ष रामाराम कोली समाजसेवी मफतलाल बुनकर जीवा राम मंनधर ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया इस अवसर पर कांग्रेस नेता अमराराम मेघवाल मफर्मपेट अजवाराम भील रतन लाल राणा अक्षय डाभी कांति लाल मेघवाल सुगना देवी अनीता दरबार ललिता राठौड़ भगा राम सलीम खान छिपा समेत शिविर में गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे ग्लोबल हॉस्पिटल टीम की ओर से टीम प्रभारी प्रवीण सिंदल ,पिन्टू मेघवाल, रामलाल , अमरीन, पुष्पा आदि उपस्थित रहे । इस अवसर पर मंडार , सोरडा,जामठा,जुआदरा, सोनेला,ओर आस पास आदि गांवों के लोगो ने भाग लिया ।
रिपोर्ट – अशरफ भाटी
