
बाड़मेर (Barmer) 69वीं राष्ट्रीय विद्यालयी बॉस्केटबॉल खेलकूद प्रतियोगिता के दूसरे दिन शनिवार को कई रोमांचक मुकाबले देखने को मिले। हाई स्कूल समेत शहर के 5 मैदानों पर खेली जा रही इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता को देखने के लिए भी सैकड़ों की संख्या में दर्शक पहुंच रहे हैं। शनिवार को भी लीग मैच खेले गए। सुबह 7 बजे शुरू हुआ मैचों का सिलसिला देर शाम तक जारी रहा। जहां एक ओर बड़ी संख्या में दर्शक मैच देखने के लिए पहुंच रहे हैं, वहीं दूसरी ओर खिलाड़ी भी अपनी टीम को जिताने के लिए मैचों में जी-जान झोंकते हुए नजर आए। शनिवार को खेले गए 4 दर्जन मैचों के दौरान कई रोमांचक मुकाबले भी हुए, जिनमें जीत का फैसला अंतिम क्षणों में तय हुआ। आयोजन सचिव एवं स्वामी विवेकानंद मॉडल स्कूल चूली के प्रधानाचार्य ईश्वर दान ने बताया कि शनिवार को आयोजित हुए मैचों के दौरान जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक देवाराम, निदेशालय के प्रतिनिधि हेमाराम जाट, कांग्रेस के जिलाध्यक्ष लक्ष्मण गोदारा, सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारी नरपतदान रतनू समेत अन्य अतिथियों ने मैदान पहुंचकर खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उनकी हौसला अफजाई की।छात्र वर्ग में यह रहा परिणाम:राष्ट्रीय बॉस्केटबॉल प्रतियोगिता के दौरान शनिवार को छात्र वर्ग में रोमांचक मुकाबले देखने को मिले। आयोजन सचिव ईश्वर दान ने बताया कि पहले मैच में पंजाब ने गुजरात को 47-27 के अंतर से हराया। वहीं दूसरे मैच में ओडिसा ने तेलंगाना को 62-36 अंकों के अंतर से शिकस्त दी। तीसरे मैच में मध्य प्रदेश ने विद्या भारती 32-23 अंकों के अंतर से हराया। वहीं मेघालय ने एनवीएस को 47-21 के अंतर से हराया।छात्रा वर्ग में इन्होंने मारी बाजी:प्रतियोगिता के दूसरे दिन छात्रा वर्ग में भी कई रोचक मैच हुए, जिनमें छात्राओं ने अपना दमखम दिखाया। पहले मैच में पंजाब ने हिमाचल प्रदेश को 56-31 के अंतर से हराया। वहीं गुजरात ने सीबीएसई डब्ल्यूएसओ को 61-28, दिल्ली ने आईबीएसओ को 57-15, महाराष्ट्र ने ओडिसा को 48-11, केरल ने हरियाणा को 43-21 और सीआईएसई ने विद्या भारती को 57-18 अंकों के अंतर से हराया।छात्र वर्ग में आज इन टीमों में होंगे मुकाबले:आयोजन सचिव ईश्वरदान ने बताया कि रविवार को प्रतियोगिता के तीसरे दिन सुबह 7 बजे छात्र वर्ग का पहला मैच डीएवी कॉलेज बनाम सीबीएसई के बीच खेला जाएगा। वहीं इसके बाद महाराष्ट्र बनाम हिमाचल प्रदेश, ओडिसा बनाम सीबीएसई डब्ल्यूएसओ व झारखंड बनाम हरियाणा के बीच मैच खेले जाएंगे। सांयकालीन सत्र में दोपहर ढाई बजे हिमाचल प्रदेश बनाम जम्मू-कश्मीर के बीच मैच होगा। इसके बाद सीआईएसई बनाम छत्तीसगढ़, नवोदय विद्यालय समिति बनाम बिहार, केरल बनाम दिल्ली, कर्नाटक बनाम सीबीएसई और राजस्थान बनाम सीबीएसई डब्ल्यूएसओ के बीच मैच खेले जाएंगे।छात्रा वर्ग में आज ये टीमें आपस में भिड़ेंगी:आयोजन सचिव ईश्वरदान के मुताबिक रविवार प्रातः कालीन सत्र में छात्राओं का पहला मैच पंजाब बनाम तेलंगाना के बीच खेला जाएगा। इसके बाद राजस्थान बनाम उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल बनाम नवोदय विद्यालय समिति, आईपीएससी बनाम डीएवी कॉलेज, तमिलनाडु बनाम दिल्ली, उत्तराखंड बनाम मध्य प्रदेश, आईबीएसओ बनाम चंडीगढ़, महाराष्ट्र बनाम केरल, विद्या भारती बनाम सीबीएसई और कर्नाटक बनाम बिहार के बीच मैच होंगे। सांयकालीन सत्र में नवोदय विद्यालय समिति बनाम जम्मू-कश्मीर, आईपीएससी बनाम मेघालय, झारखंड बनाम डीएवी कॉलेज और आंध्र प्रदेश बनाम पश्चिम बंगाल के बीच मैच खेले जाएंगे।
रिपोर्ट – ठाकराराम मेघवाल
