
रानीवाड़ा (Raniwada) राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय जिला जालौर एवं सांचौर का तीन दिवसीय कार्यकर्ता प्रशिक्षण वर्ग आस्था के प्रमुख केंद्र सुंधामाता में सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। प्रशिक्षण वर्ग का उद्देश्य संगठन के कार्यकर्ताओं में वैचारिक स्पष्टता, संगठनात्मक दक्षता तथा राष्ट्रभाव को सुदृढ़ करना रहा। जिला मंत्री सांचौर धर्मदान चारण ने बताया कि प्रशिक्षण वर्ग के प्रथम दिवस का शुभारंभ सहभागियों के परिचय सत्र से हुआ। इस सत्र की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष सांचौर हरिकिशन चौधरी ने की, जबकि मुख्य वक्ता जिला अध्यक्ष जालौर हीरसिंह राठौड़ रहे। सत्र का संचालन जिला मंत्री जालौर विजयसिंह द्वारा किया गया। द्वितीय दिवस को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ जोधपुर प्रांत के प्रांत कार्यवाह खीमाराम जी (भाई साहब) ने पंच परिवर्तन विषय पर विस्तृत मार्गदर्शन दिया। उन्होंने शिक्षक को समाज में समरसता, कुटुंब प्रबोधन, पर्यावरण संरक्षण, स्वदेशी बोध एवं नागरिक कर्तव्यों के निर्वहन के माध्यम से राष्ट्र सेवा में योगदान देने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि समाज में फैल रहे नकारात्मक विमर्श के स्थान पर सकारात्मक विमर्श स्थापित करना राष्ट्रनिष्ठ शिक्षकों का दायित्व है। प्रदेश कोषाध्यक्ष कैलाश चंद्र कच्छावा ने वैचारिक अधिष्ठान, कार्यकर्ता एवं कोष विषय पर विचार रखते हुए कहा कि संगठन की रीढ़ कार्यकर्ता होता है और चारित्रिक व आर्थिक सुचिता के साथ कर्तव्य पालन ही सच्चे कार्यकर्ता की पहचान है। प्रदेश उपाध्यक्ष पाली मंडल शैतान सिंह राठौड़ ने “हमारा विद्यालय हमारा तीर्थ” विषय पर कहा कि विद्यालय को संस्कार, पवित्रता और प्रेरणा का केंद्र बनाना समय की मांग है। प्रदेश उपाध्यक्ष प्रारंभिक शिक्षा भंवरसिंह ने संगठन की कार्यपद्धति एवं इतिहास पर प्रकाश डालते हुए बताया कि राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय, राष्ट्रीय विचारधारा के साथ कार्य करते हुए आज प्रदेश का सबसे बड़ा शिक्षक संगठन बन चुका है। संभाग संयुक्त मंत्री दीपसिंह देवल ने प्रार्थना सभा को विद्यालय का दर्पण बताते हुए इसे संस्कारयुक्त और प्रेरणादायक बनाने पर बल दिया। विभाग संगठन मंत्री मुकेश कुमार जोशी ने अभ्यास वर्ग के उद्देश्य एवं महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि ऐसे प्रशिक्षण वर्ग राष्ट्र निर्माण की दिशा में शिक्षकों की भूमिका को सशक्त करते हैं। जिला संगठन मंत्री जालौर शांतिलाल दवे ने प्रवासी कार्यकर्ता एवं कार्यक्रम योजना निर्माण पर प्रकाश डालते हुए प्रवास को संगठन की शक्ति बताया। प्रशिक्षण वर्ग का समापन संगठनात्मक एकता, राष्ट्रसेवा और कर्तव्यबोध के संकल्प के साथ हुआ। कार्यक्रम में संभाग, जिला एवं उपशाखा स्तर के अनेक दायित्ववान कार्यकर्ता उपस्थित रहे। यह जानकारी जिला मीडिया सह संयोजक आसूराम सेन ने दी।
रिपोर्ट – मुकेश लाखारा
