
राजसमंद (Rajsamand) निर्मल ग्राम पंचायत एमडी के काफी समय से रिक्त चल रहे प्रशासक पद पर सरकार ने वार्ड नंबर 2 की वार्ड पंच लक्ष्मी देवी को नियुक्त किया हैआज बुधवार को लक्ष्मी देवी ने ग्राम वासियों एवं पंचायत के चुने हुए प्रतिनिधियों के साथ के साथ पदवार ग्रहण किया इस दौरान लक्ष्मी देवी ने कहा की सबको साथ लेकर पंचायत के विकास करवाना उनका धैय रहेगा जो भी समय बचा है उसमें सभी मिलजुल कर लोगों के आवश्यक कार्य करेंगे इससे पहले पद भार ग्रहण करने के लिए एमडी विट्ठल नाथ जी के वास से लक्ष्मी देवी एवं सभी ग्रामीण साथ रैली के रूप में ग्राम पंचायत पहुंचे जहां पर उन्होंने पदभार ग्रहण किया इस दौरान भाजपा नेता सत्यनारायण पुरबिया मंडल उपाध्यक्ष देवीलाल कुमावत, पूर्व उपसरपच नानालाल कुमावत , उप प्रधान सुरेश कुमावत ,वार्ड पंच किशन लाल कुमावत ,शांतिलाल कुमावत, श्री लाल एडवोकेट ,नारायण कुमावत ,उदय लाल गायरी, अक्षय कुमावत ,चंपालाल लोहार गणेश माली रतनलाल कुमावत दिनेश कुमावत रमेश कुमावत, हीरालाल कुमावत, प्रहलाद कुमावत, किशन गायरी, गोपीलाल, सहित ग्रामीण उपस्थित थे।
रिपोर्ट – नरेंद्र सिंह खंगारोत
