
बाड़मेर (Barmer) मेघवाल क्रिकेट प्रीमियर लीग के अंतर्गत घोड़ा नाडी मैदान सरवड़ी के परिसर में उद्घाटन समारोह का आयोजन रणजीत आश्रम बालोतरा के महामंडलेश्वर अमृत राम के पावन सानिध्य में आयोजित हुआ।* उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि पचपदरा के विधायक डॉ अरुण चौधरी ने कहा कि खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए जीतने वाली टीम राष्ट्रीय स्तर पर अपना नाम रोशन करें तथा हारने वाली टीम और प्रयास करें जिससे वह आने वाले समय में जीत हासिल कर सके। निराश न होकर लगातार प्रयास करते रहें। क्रिकेट क्रिकेट खिलाड़ियों के लिए विधायक कोटेशन 31000 रुपए की खेल सामग्री के लिए विधायक द्वारा घोषणा की गई। भामाशाहों का विधायक ने धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कल्याणपुर प्रधान श्रवण सिंह राजपुरोहित ने कहा कि खेल आयोजन से शारीरिक स्वास्थ्य उत्तम रहता है आपस में प्रेम भाव बढ़ता है। विशिष्ट अतिथि गोविंद मेघवाल भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा तथा मेघवाल शिक्षा एवं विकास संस्थान बालोतरा के उपाध्यक्ष बाबूलाल नामा ने कहा कि सामाजिक एकता के माध्यम से खेल आयोजन का महत्व बना रहता है। एक दूसरे के प्रति सद्भावना बनी रहती है। प्रेम और सौहार्द का भाव खेलों के माध्यम से बढ़ता है। कल्याणपुर सरपंच दौलाराम कुआ ने कहा कि सामाजिक स्तर पर खेलों के आयोजन होने से व्यक्तित्व का विकास होता है। इस अवसर पर पूर्व ब्लाक अध्यक्ष भंवरलाल भाटी, माणक राम सरवड़ी, भैरू सिंह राजपुरोहित, मानसिंह जोधा, राम सिंह शेखावत, शमीम खान, प्रकाश सेन, राजेंद्र सिंह राजपुरोहित, शेर सिंह राजपुरोहित, गुलाब सिंह राजपुरोहित, मोहनलाल बारूपाल, मदन बारूपाल, एडवोकेट भटराज जोगसन सहित सैकड़ो की संख्या में गणमान्य एवं खिलाड़ी उपस्थित रहे। कार्यक्रम संयोजक सूजाराम देवपाल ने आगंतुक अतिथियों एवं भामाशाहों का आभार व्यक्त किया।
रिपोर्ट – ठाकराराम मेघवाल
