
राजसमंद (Rajsamand) खमनोर के नेतृत्व में सोमवार को तहसील कार्यालय खमनोर में ज्ञापन सौंपा गया। इससे पूर्व कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बस स्टैंड पर महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके कस्बे में मानव श्रृंखला बनाकर रैली निकाली और बाद में सभा आयोजित करके पैदल रैली के रूप नारेबाजी करते हुएं तहसील कार्यालय पहुंच कर विभिन्न जनहित एवं संवेदनशील मुद्दों पर सरकार का ध्यान आकृष्ट किया।ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष केसरसिंह गौड़ ने बताया कि सभा में अरावली पर्वतमाला के संरक्षण का मुद्दा प्रमुखता से रखा गया। कांग्रेस नेताओं ने सुप्रीम कोर्ट के आदेशों का हवाला देते हुए अरावली क्षेत्र में खनन पर पुनः रोक लगाने तथा पर्यावरण संतुलन बनाए रखने के लिए सख्त कदम उठाने की मांग की। उन्होंने कहा कि अनियंत्रित खनन से जल स्रोत, वन्यजीव और पर्यावरण पर गंभीर प्रभाव पड़ रहा है। ज्ञापन में नाथद्वारा विधानसभा क्षेत्र में पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार द्वारा स्वीकृत विकास कार्यों को शीघ्र पूर्ण कराने की मांग की गई। उन्होंने कहा कि मेडिकल कॉलेज, स्कूल भवन, कक्षा कक्ष निर्माण, वेलनेस सेंटर सहित कई स्वीकृत कार्य वर्तमान में लंबित हैं, जिससे आमजन को सुविधाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है। साथ ही सरकारी कार्यालयों, विद्यालयों व अस्पतालों में स्टाफ की कमी का मुद्दा भी उठाया गया।रैली व सभा के बाद प्रतिनिधिमंडल ने तहसीलदार के माध्यम से ज्ञापन प्रेषित किया। इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष केसरसिंह गौड़, पूर्व प्रधान पुरूषोतम माली, निवर्तमान जिलापरिषद सदस्य कुकसिंह गौड़, महिला अध्यक्ष नीता माली, पूर्व सरपंच तेजसिंह सोलंकी, नगर अध्यक्ष किशनलाल कटारा, लहरसिंह बलिचा,देवीलाल गायरी,महेंद्र पालीवाल, लटूर मेघवाल, संदीप श्रीमाली,गोपीलाल, पंकज सोनी मण्डल अध्यक्ष दुर्गा भील, बालू गायरी,तख्तमल पोखर भील, प्रियंका जोशी, रामचंद्र पालीवाल, शंकर श्रीमाली, कमलेश श्रीमाली विनोद श्रीमाली, केसुलाल भील, प्रकाश भील, भंवर भील सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन व पार्टी के पदाधिकारी, कार्यकर्ता और सैकड़ों कार्यकर्त्ता मौजूद रहे।
रिपोर्ट – नरेंद्र सिंह खंगारोत
