
नाथद्वारा की इंजीनियर कोमल पालीवाल राष्ट्रीय समन्वयक पद पर मनोनीत — संगठन डिजिटल युग की नई उड़ान की ओरराजसमंद नाथद्वारा नेशनल यूथ पार्लियामेंट ऑफ़ द भारत के डिजिटल संगठन विस्तार के तहत नाथद्वारा निवासी इंजीनियर कोमल पालीवाल को तकनीकी एवं आईटी विकास प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय समन्वयक पद पर मनोनीत किया गया है। इस महत्वपूर्ण नियुक्ति के साथ संगठन ने डिजिटल परिवर्तन एवं तकनीकी नवाचार की दिशा में एक नए युग की शुरुआत की है।राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. ललित नारायण आमेटा ने प्रेस वार्ता एवं नियुक्ति पत्र जारी करते हुए बताया कि इंजीनियर कोमल पालीवाल — श्रीनाथजी इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी एंड इंजीनियरिंग नाथद्वारा, हेड ऑफ़ डिपार्टमेंट कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग — को डिजिटल एवं आईटी क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान, तकनीकी नेतृत्व क्षमता और नवाचार के प्रति दृढ़ प्रतिबद्धता के आधार पर यह दायित्व सौंपा गया है।उन्होंने आगे कहा कि नेशनल यूथ पार्लियामेंट ऑफ़ द भारत के डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म के माध्यम से “विकसित भारत 2047” के लक्ष्य के अनुरूप देशभर के प्रतिभागी आधुनिक आईटी विकास तकनीकों, वैज्ञानिक नवाचार तथा एआई मॉडल निर्माण में घर बैठे ही भाग ले सकेंगे। यह पहल तकनीकी रूपांतरण के माध्यम से युवाओं और समाज को मुख्यधारा की डिजिटल प्रगति से जोड़ने में महत्वपूर्ण योगदान देगी।इस प्रतिष्ठित नियुक्ति ने न केवल नाथद्वारा का नाम राष्ट्रीय स्तर पर गौरवान्वित किया है, बल्कि तकनीकी क्षेत्र में कार्यरत युवाओं के लिए एक प्रेरणादायक उदाहरण और मजबूत रोल मॉडल भी स्थापित किया है।संगठन को विश्वास है कि इंजीनियर कोमल पालीवाल के नेतृत्व में डिजिटल इंडिया की अवधारणा को नई गति, नई दिशा और नया विज़न प्राप्त होगा, जिससे तकनीकी प्रतिभाओं को राष्ट्रीय से अंतर्राष्ट्रीय मंच तक पहुँचने के अवसर मिलेंगे।
रिपोर्ट – नरेंद्र सिंह खंगारोत
