
जैसलमेर (Jaisalmer) जिले के फतेहगढ़ आदर्श विद्या मंदिर उच्च माध्यमिक की छात्रा सुनीता सेन को पद्माक्षी पुरस्कार योजना के लिए चुना गया है। सुनीता ने पिछले वर्ष आठवीं बोर्ड परीक्षा में जैसलमेर जिले में दूसरा स्थान प्राप्त किया था।बालिका शिक्षा फाउंडेशन राजस्थान, जयपुर द्वारा संचालित इस योजना के तहत छात्रा को राज्य सरकार की ओर से 40हजार रुपए की पुरस्कार राशि प्रदान की जाएगी। सुनीता सेन गणेशकुमार सेन की पुत्री हैं।इस उपलब्धि के लिए आदर्श विद्या मंदिर माध्यमिक में सुनीता का सम्मान किया गया। इस अवसर पर छात्रा को मेमोटो और गमछा पहनाकर स्वागत किया गया।कार्यक्रम में प्रधानाचार्य जेताराम सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। प्रधानाचार्य ने छात्राओं को शिक्षा पर ध्यान केंद्रित करने और सुनीता की तरह अपना नाम रोशन करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने बालिका शिक्षा के महत्व पर भी जोर दिया।
रिपोर्ट – कपिल डांगरा
