तेरापंथ युवक परिषद भायंदर द्वारा आयोजित फन एंड फेयर एवं भक्ति की शाम प्रभु के नाम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में तेरापंथी सभा, महिला मंडल, किशोर मंडल, कन्या मंडल, ज्ञान शाला, तेयुप भायंदर के युवा साथियों ने सक्रिय योगदान दिया।
इस दौरान फन एंड फेयर में अनेक स्टॉल लगाए गए जिसमें कपड़े, कॉस्मेटिक्स एवं खाने की चीजों के स्टॉल लगाए गए। तेयुप अध्यक्ष नीरज आच्छा द्वारा स्वागत भाषण दिया गया। सभा अध्यक्ष भवगती भंडारी न तेयुप को अपने सफल कार्यक्रम आयोजन करने के लिए बधाई दी।
महिला मंडल अध्यक्षा उर्मिला हिंगड़ ने भी संबोधित किया। अभूतपूर्व अध्यक्ष राजेंद्र सिंघवी ने भी अपने विचार रखे। समाज को भिक्षुभक्ति की शुरूवात ज्ञानशाला परिवार द्वारा प्रस्तुति देकर की गई जिससे भिक्षु भक्ति में चार चांद लग गए। तेयुप द्वारा आयोजित मुख्य कार्यक्रम “भक्ति की शाम-प्रभु के नाम” जिसके संयोजक कुलदीप लोढ़ा एवं अशोक सोलंकी का आभार व्यक्त किया।
फन एंड फेयर को संयोजक विकास बडाला और मंत्री विवेक मेहता के साथ ही पूरी तेयुप ने सफल कार्यक्रम बनाने के लिए काफी श्रम किया। मंच संचालन परेश भंडारी ने किया। कोषाध्यक्ष ललित भंडारी द्वारा आभार व्यक्त किया गया। यह जानकारी भायंदर तेरापंथ युवक परिषद मीडिया प्रभारी यश खतंग द्वारा दी गई।