
जैसलमेर (Jaisalmer) पशुपालन और डेयरी मंत्रालय,निदेशक आंतरिक वित्त प्रभाग भारत सरकार श्रीमती आनंदी वेंकटेश्वरन ने तुलसी गोवर्धन निधि संस्थान द्वारा संचालित तुलसी गौशाला का निरीक्षण किया । उन्होंने गौशाला की कार्य प्रणाली का बारीकी से निरीक्षण किया सर्वप्रथम गौशाला में स्थित कामधेनु गोधाम में पूजा अर्चना की उस दौरान तुलसी गौशाला अध्यक्ष मानव व्यास उनके साथ रहे । पूरी गौशाला का भ्रमण कर वेंकटेश्वरन ने निराश्रित गोवंश की जानकारी प्राप्त की। गौशाला में किये जा रहे गोवंश संवर्धन, सफलतापूर्वक चल रहे बायोगैस प्लांट, चिकित्सा व्यवस्थाएंबुलेंस व्यवस्था गोकाष्ठ बनाने की व्यवस्था आदि सभी प्रकल्पों के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त की । सभी कार्यों को देखकर उन्होंने कहा कि सच्चे मायने में गौशाला को वृहद स्तर पर आर्थिक सहायता की आवश्यकता है जिसके लिए वह भी प्रयास करेंगी। उन्होंने गौशाला में बन रहे वृहद आधुनिक चिकित्सालय को भी देखा जिसमें ऑपरेशन थिएटर एक्स-रे मशीन एवं अन्य जांचों के लिए व्यवस्था की जाएगी इस कार्य के लिए उन्होंने गौशाला को शुभकामनाएं दी कि यह क्रियाशील हो जाए। उनके साथ संयुक्त निदेशक पशुपालन विभाग डॉक्टर उमेश वर्गेटिवार सरस डेयरी के प्रबंध निदेशक प्रकाश श्रीवास्तव प्रभारी मनोज बिस्सा वह डेयरी के अन्य स्टाफ मौजूद रहे । संस्था सचिव मेहताबसिंह भाटी द्वारा उनका बहुमान किया गया।
रिपोर्ट – कपिल डांगरा
