
जैसलमेर (Jaisalmer) जिले में आयोजित ’जिला स्तरीय किसान सम्मेलन–उन्नत खेती समृद्ध किसान’ कार्यक्रम में जैसलमेर विधायक छोटूसिंह भाटी, जिला कलक्टर प्रतापसिंह, संयुक्त निदेशक कृषि डॉ. जे. आर. भाखर सहित विभिन्न जनप्रतिनिधियों, प्रशासनिक अधिकारियों सहित लगभग 250 किसानों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की। सम्मेलन के दौरान किसानों को राज्य सरकार की विभिन्न कृषि कल्याणकारी योजनाओं, नवीन एवं आधुनिक कृषि तकनीकों, फसल बीमा योजना, उन्नत कृषि पद्धतियों, प्राकृतिक एवं वैज्ञानिक खेती तथा किसानों की आय वृद्धि से संबंधित महत्वपूर्ण एवं उपयोगी जानकारियाँ प्रदान की गईं। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री महोदय द्वारा विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को डीबीटी के माध्यम से लाभ वितरण किया गया तथा कृषि क्षेत्र के समग्र एवं सतत विकास के प्रति राज्य सरकार की प्रतिबद्धता को दोहराया गया। इस अवसर पर जैसलमेर विधायक छोटूसिंह भाटी ने किसानों से कृषि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं का अधिकाधिक लाभ उठाने का आह्वान करते हुए कहा कि सरकार की नीतियाँ किसान केंद्रित हैं और उन्नत खेती के माध्यम से समृद्धि की ओर अग्रसर होने का मार्ग प्रशस्त कर रही हैं। कृषि विभाग द्वारा कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए समुचित व्यवस्थाएँ की गईं। सम्मेलन में उपस्थित किसानों ने इसे अत्यंत जानकारीपूर्ण, प्रेरणादायी एवं उपयोगी बताते हुए राज्य सरकार के प्रति आभार व्यक्त किया एवं भविष्य में भी ऐसे आयोजनों की निरंतरता की अपेक्षा जताई।
रिपोर्ट – कपिल डांगरा
