
जैसलमेर (Jaisalmer) में मंगलवार को तापमान में और गिरावट आ गई है। मौसम केंद्र के अनुसार जिले में न्यूनतम तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट दर्ज की जा सकती है। 23 से 25 दिसंबर के दौरान रात के पारे में लगातार कमी रहने की संभावना जताई गई है। जिसके बाद जैसलमेर में कोहरे का असर देखने को मिला। जिले में अधिकतम तापमान 26.1 डिग्री और न्यूनतम तापमान 11.1 डिग्री दर्ज किया गया।कृषक नरपतसिँह ने बताया कि लगातार एक सप्ताह तक कोहरा पड़ा तो जीरा की फसल जोरदार फायदा मिलेगा।
रिपोर्ट – कपिल डांगरा
