
जैसलमेर (Jaisalmer) भारतीय जनता पार्टी के युवा, ऊर्जावान एवं कर्मठ कार्यकर्ता आईदानसिंह भाटी के दूसरी बार प्रदेश मंत्री नियुक्त होने पर जैसलमेर स्थित भाजपा जिला कार्यालय में पार्टी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं द्वारा भव्य स्वागत किया गया।इस अवसर पर भाटी का परंपरागत साफ़ा पहनाकर, माल्यार्पण कर तथा दुपट्टा ओढ़ाकर अभिनंदन किया गया।भाटी को एक मैदानी, संघर्षशील एवं संगठन के प्रति समर्पित युवा नेता के रूप में जाना जाता है, जिन्होंने निरंतर कर्मठता, अनुशासन एवं कार्यकर्ताओं के बीच सक्रिय उपस्थिति से पार्टी को मजबूत किया है। उनके पुनः प्रदेश मंत्री बनने को कार्यकर्ताओं अपार खुशी व उत्साह देखा गया।मुख्य वक्ताओं ने अपने उध्बोधन में कहा की भाटी के मार्गदर्शन में संगठन को नई ऊर्जा मिलेगी तथा केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकार की जनकल्याणकारी योजनाएं अंतिम व्यक्ति तक पहुँचाने में गति आएगी।अपने संबोधन में भाटी ने अपने को पार्टी का सिपाही बताते हुवे कहा कि पार्टी जहाँ मेरी उपयोगिता समझेगी मैं सदैव तैयार हूँ साथ ही कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे संगठन द्वारा सौंपी गई जिम्मेदारी को पूरी निष्ठा, ईमानदारी और समर्पण भाव से निभाते हुए पार्टी की रीति-नीतियों को जन-जन तक पहुँचाने का कार्य करूंगा।मीडिया प्रभारी बाबू लाल शर्मा ने बताया कि इस अवसर पर मंचासीन प्रदेशमंत्री आईदानसिंह भाटी, जिला संगठन प्रभारी श्रवणसिंह राव, सह प्रभारी नथमल पालीवाल, जिलाध्यक्ष दलपत हिंगड़ा, विधायक छोटूसिंह भाटी, पूर्व विधायक जितेंद्रसिंह भाटी, चंद्रप्रकाश सारदा, स्वरूपसिंह हमीरा के अलावा जिला महामंत्री मनोहरसिंह दामोदरा, संतोष पालीवाल, सुरेश सुथार, उपाध्यक्ष भंवरसिंह साधना, जिलामंत्री मदनसिंह राजमथाई, कंवराजसिंह चौहान, श्रवण पूनिया, नरेंद्र व्यास, कादर बक्स, छुगसिंह सोढा,हाथीसिंह, हिमंताराम चौधरी, पवनकुमारसिंह, हुकमाराम प्रजापत, वरिष्ठ पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि, मंडल अध्यक्ष, मोर्चा पदाधिकारी एवं बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
रिपोर्ट – कपिल डांगरा
