
बाड़मेर (Barmer) राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने रविवार को बाड़मेर जिला मुख्यालय पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से स्वयं सहायता समूह की लखपति दीदी कलस्टर मैनेजर लता से वर्चुअल संवाद किया। इस दौरान लता ने अपनी सफलता की कहानी साझा की और मुख्यमंत्री ने उनका उत्साहवर्धन किया।इस दौरान लखपति दीदी लता ने बताया कि वर्ष 2018 में स्वयं सहायता समूह से जुड़ने के बाद उनके जीवन में बड़ा बदलाव आया है। पहले वे घर तक सीमित थीं और परिवार का गुजारा चलाने के लिए दूसरों पर निर्भर रहती थीं। समूह से जुड़ने के बाद उन्होंने गांव की अन्य महिलाओं को भी इससे जोड़ा। अब वे सालाना 1 लाख 20 हजार रुपए कमा रही हैं। इतना ही नहीं, उन्होंने अपने पति की डीजे की दुकान खुलवाने में भी मदद की, जिससे परिवार का गुजारा अब आसानी से चल रहा है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने लता की मेहनत और सफलता की सराहना करते हुए उनका उत्साह बढ़ाया। उन्होंने स्वयं सहायता समूहों की भूमिका को महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए महत्वपूर्ण बताया। इस वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में जिला कलक्टर टीना डाबी, मुख्य कार्यकारी अधिकारी रवि कुमार, अतिरिक्त जिला कलक्टर राजेंद्र सिंह चांदावत, परियोजना प्रबंधक नरपत सिंह भाटी, राजीविका के जिला प्रबंधक दिनेश सैन तथा स्वयं सहायता समूह से जुड़ी अन्य लखपति दीदियां उपस्थित रहीं।
रिपोर्ट – ठाकराराम मेघवाल
