
राजसमंद (Rajsamand)अध्यक्ष अंबालाल जाट कि अध्यक्षता में हुई, अध्यक्ष ने कहा बेठक में मंडल की पंचायत में राजस्थान सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने पर विकास रथ यात्रा निकाली जा रही उसमें अधिक से अधिक लोगों को इस यात्रा में शामिल करना है और कल्याणकारी योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक लोगों को मिले, सभी मंडल पदाधिकारी और कार्यकर्ता को पंचायत स्तर कि रथ यात्रा कि जिम्मेदारी दी, रथ के साथ सरकार द्वारा एक सुझाव पेटी है, उस पेटी में पंचायत के लोग और कार्यकर्ता अपने अपने सुझाव उस पेटी में डाल सकते हैं और सरकार द्वारा जिला परिषद और पंचायत समिति के वार्डो का परिसिमन हो रहा है उसमें भी हम सभी को प्रशासन का का सहयोग करना है, बेठक में उपाध्यक्ष शंकर सुथार, कमलेश सेन, मंजू आर्य, किशन पियाल, महामंत्री रमेश चंद्र टांक, योगेश सुखवाल, मंत्री राजेन्द्र सरगरा, सुषमा सिंह, विजय विजयवर्गीय ,यात्रा संयोजक गिरीराज सोनी, सुरेश विजयवर्गीय, जिला पदाधिकारी सीताराम कुमावत, बद्रीलाल, मंडल प्रतिनिधि प्रहलाद और मुकेश गाडरी मन बात, सुरेश पुरबिया, रतन सिंह और कार्यकर्ता उपस्थित थे।
रिपोर्ट – नरेंद्र सिंह खंगारोत
