
पाली (Pali ) पाली में 21 दिसम्बर रविवार को सायं 3:00 बजे से बजरंग दल द्वारा शहर के मुख्य मार्गो से शोर्य संचलन निकाला जायेगा। प्रचार प्रसार प्रमुख मनीष सेन ने बताया कि पूरे भारत वर्ष में शौर्य दिवस के उपलक्ष्य में एक महीने से शौर्य संचलन निकल रहे इसी के तहत पाली शहर प्रखण्ड का संचलन दोपहर को 3 बजे से शहर के रामदेव रोड, शीतला माता मंदिर से प्रारंभ होगा जिसमे सभी कार्यकर्ता और पदाधिकारी बजरंग दल की गणवेश में दण्ड व ध्वज के साथ कदम ताल मिलाते हुए अनुशासन एवं राष्ट्र भक्ति का संदेश देते हुए शोर्य सचलन निकालेंगे ।श्री सेन ने बताया कि शौर्य संचलन पाली शहर के शीतला माता मंदिर रामदेव रोड से प्रारंभ होकर रांकावत समाज भवन, कुम्हारों का बास. महावीर उद्योग नगर, सिंधी कॉलोनी, वेंकटेश मार्ग, चेतना होटल, सराफा बाजार, घी का झंडा, सोमनाथ मंदिर, सूरज पोल होता हुआ लोढ़ा स्कूल में समापन होगा ।शौर्य संचलन की तैयारियों को लेकर पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की शुक्रवार को बैठक आयोजित हुई। जिसमें तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया। इस अवसर पर प्रांत सुरक्षा प्रमुख अनिल चौहान, भीमराज चौधरी, जिला मंत्री बाबूलाल कुमावत, जिला सह मंत्री प्रवीण परिहार, जगदीश सिंह, आनन्द स्वरूप गुप्ता, प्रखण्ड संयोजक केलाश कुमावत, श्रवण भीलवारा, अशोक बंजारा, रमेश थावानीं, दुर्गेश चौहान, कमलेश जावा, गोविंद मेगवाल, गौरव शर्मा, बाबूदास वैष्णव, गुलाब जांगिड़, प्रमोद गोस्वामी, सहित कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता मोजूद रहे।
रिपोर्ट – घेवरचन्द आर्य
