
रानीवाड़ा (Raniwada) स्थानीय रघुनाथ बिश्नोई मेमोरियल कॉलेज, रानीवाड़ा में राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के अंतर्गत सात दिवसीय विशेष शिविर का शुभारंभ हर्षोल्लास के साथ किया गया। शिविर का उद्घाटन मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में राजकीय महाविद्यालय के आचार्य कुलदीप झुझारिया एवं अतिथि नरपतदान चारण, प्राचार्य सुंधामाता कॉलेज, राजपुरा उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. सत्येन्द्र कुमार उब्बा (बी.एड.) एवं प्राचार्या डॉ. नीतू जैमिनी ने की। विशिष्ट अतिथि आचार्य कुलदीप झुझारिया ने अपने संबोधन में कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना देश सेवा का सशक्त माध्यम है। उन्होंने कहा कि हर छोटा से छोटा सेवा कार्य भी देशहित और देशभक्ति की भावना को मजबूत करता है। उन्होंने स्वयंसेवकों से आह्वान किया कि वे सामुदायिक भावना के साथ संगठित होकर समाज सेवा के कार्यों में सक्रिय भूमिका निभाएं। कार्यक्रम के दूसरे सत्र में डॉ. सुजाराम चौधरी ने स्वयंसेवकों को सीपीआर की प्रक्रिया, सर्पदंश, जलने एवं करंट लगने जैसी आपात स्थितियों में प्राथमिक उपचार की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने जीवन रक्षक उपायों को सरल उदाहरणों के माध्यम से समझाया। इस अवसर पर सहायक आचार्य कौशल्या उब्बा, विश्राम मीणा, गणपतराम वाघेला एवं जसपाल राणा ने राष्ट्रीय सेवा योजना के उद्देश्य, उपयोगिता एवं समाज में इसकी आवश्यकता पर अपने विचार व्यक्त किए। प्राचार्या डॉ. नीतू जैमिनी ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी विशिष्ट अतिथियों, अतिथियों, स्वयंसेवकों एवं महाविद्यालय परिवार के सदस्यों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम के दौरान सात दिवसीय शिविर की कार्य योजना प्रस्तुत की गई। इसके उपरांत महाविद्यालय परिसर में श्रमदान कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें स्वयंसेवकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
रिपोर्ट – मुकेश लाखारा
